20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में शादी में काम ले सकेंगे घरेलू सिलेंडर,सरकार कर रही है इस पुराने नियम को बदलने की तैयारी

खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग भेजेगा मुख्यमंत्री को प्रस्ताव

less than 1 minute read
Google source verification
Commercial gas cylinder: कमर्शियल गैस सिलेंडर 115.50 रुपए सस्ता, पांच माह की सबसे बड़ी कटौती, घरेलू गैस सिलेंडर के नहीं बदले दाम

Commercial gas cylinder: कमर्शियल गैस सिलेंडर 115.50 रुपए सस्ता, पांच माह की सबसे बड़ी कटौती, घरेलू गैस सिलेंडर के नहीं बदले दाम

जयपुर। खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है कि शादी समारोह कोई व्यावसायिक गतिविधि नहीं है। मेहमानों को खाना बनाने के लिए महंगे व्यावसायिक सिलेंडर का उपयोग करने की अनिवार्यता खत्म् होनी चाहिए। घरेलू गैस सिलेंडर के उपयोग की छूट मिलनी चाहिए। शादियों में व्यावसायिक की जगह घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर जल्द मुख्यमंत्री को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

अभी व्यावसायिक गैस सिलेंडर घरेलू गैस सिलेंडर से 706 रुपए मंहगा है। व्यावसायिक गैस सिलेंडर 1762.50 रुपए और घरेलू गैस सिलेंडर 1056.50 रुपए में मिल रहा है। गैस एजेंसी संचालकों का कहना है कि शादी समारोह में व्यावसायिक की जगह घरेलू गैस सिलेंडर के उपयोग की अनुमति मिलती है तो खाने की एक प्लेट की कीमत 200 से 300 रुपए तक सस्ती हो सकती है।

गैस कंपनियां शादी में व्यवसायिक सिलेंडर की जगह घरेलू सिलेंडर काम में लेने वालों पर कार्रवाई करती है। लेकिन कंपनी व खाद्य विभाग के अधिकारी बडे विवाह स्थलों की जगह कम खर्च वाली शादियों में छापेमारी करती है। ऐसे में बडे स्तर पर व्यवसायिक की जगह घरेलू गैस सिलेंडर का काम ले रहे लोगों के खिलाफ कोई कारवाई नहीं होती है। सरकार अगर इस प्रस्ताव को मंजूर करती है तो आम जन के लिए शादी में खाने पर होने वाले मोटे खर्च में कमी होगी और मेहमानों के लिए बढ़िया खाना खिलाना उनके लिए आसान होगा।

दीपावली से पहले जोधपुर में सिलेंडर ब्लॉस्ट की घटना हुई। जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। शेरगढ़ में सिलेंडर ब्लास्ट में छह लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए। खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग की सक्रियता एक दो दिन नजर आई और फिर मामला ठंडा हो गया।