
जयपुर.
खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पूरे राज्य में होटलों में लूट मची हुई है। 10 रुपए की पानी की बोतल को 200 रुपए में बेचा जा रहा है। विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। खाचरियावास शनिवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में बोल रहे थे। जेएलएन रोड स्थित हरिश्चन्द्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान में आयोजित समारोह में उन्होंने वहां बैठे एक अधिकारी से पूछा कि ये कैसे हो रहा है, तो अधिकारी इधर-उधर के जवाब देने लगे।
इस पर राज्य आयोग के सदस्यों ने कहा कि यदि होटल में बोतल को खोल कर पानी गिलास में डाला जाता है तब ही सर्विस चार्ज लग सकता है। लेकिन होटलों में 10 रुपए की पैक्ड बोतल के ही 200 रुपए वसूले जा रहे हैं। विभाग के अधिकारी ऐसे होटलों पर कार्रवाई करें। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता देवेन्द्र मोहन माथुर,भारतीय मानक संस्थान की निदेशक कनिका कालिया,राज्य आयोग के पदाधिकारी व विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ता संरक्षण पर अपने विचार रखे।
अन्न से वंचित नहीं किया जा सकता
खाचरियावास ने कहा कि हमें उसकी चिंता करनी चाहिए जो पेट भरने के लिए सुबह से दौड़ता है। उसकी चिंता नहीं करनी चाहिए जो पेट कम करने के लिए दौड़ता है। खाद्य सुरक्षा योजना में नए परिवार जोडे जा रहे हैं। मैंने अफसरों को कह दिया कि एक बार सारे नाम जोड़ दो। बाद में जरूरत हुई तो नाम हटा देंगे। स्क्रूटनी के नाम पर किसी को अन्न से वंचित नहीं किया जा सकता। रोटी की कीमत भूखा ही समझ सकता है।
ये भी बोले मंत्री...
- एमआरपी से ज्यादा वसूली मतलब खुली लूट
सभी दुकानों पर कंज्यूमर नंबर लिखा होना चाहिए
- न मैं परमानेंट हूं न अफसर
- नेताओं का लाइसेंस जनता और अफसरों का लाइसेंस रिव्यू भगवान करता है
- मैरे पाप का हिसाब मैं दूंगा, आपके पाप का हिसाब आप देंगे
- होटल,रेस्टोरेंट में परिवार के साथ जाने वाले लोगों के साथ बदतमीजी हो रही है
- शिकायत लेकर जाने वालों को पुलिस थाने से भगा देती है
Published on:
26 Dec 2022 10:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
