22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां लाइसेंस लेकर किसानों से सीधी खरीद कर सकेंगी कृषि जिंस

प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां लाइसेंस लेकर किसानों से कृषि जिंसों की सीधी खरीद कर सकेंगी। कृषि विपणन विभाग इसके लिए लाइसेंस जारी कर रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां लाइसेंस लेकर किसानों से सीधी खरीद कर सकेंगी कृषि जिंस

खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां लाइसेंस लेकर किसानों से सीधी खरीद कर सकेंगी कृषि जिंस

जयपुर। प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां लाइसेंस लेकर किसानों से कृषि जिंसों की सीधी खरीद कर सकेंगी। कृषि विपणन विभाग इसके लिए लाइसेंस जारी कर रहा है। कृषि एवं सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव नरेशपाल गंगवार ने बताया कि राज्य में अधिकांश प्रसंस्करण इकाइयों ने व्यापारी का लाइसेंस ले रखा है, जिससे वे मंडी के व्यापारियों से कृषि जिंसों की खरीद करते हैं।


अब कृषि विपणन विभाग की ओर से अभियान चलाकर मंडी क्षेत्रों में आंटा, चावल, तेल, दाल आदि की मिलों को किसानों से कृषि जिंसों की सीधी खरीद के लाइसेंस दिए जाएंगे। यह लाइसेंस लेने के बाद प्रसंस्करण इकाइयां सीधे काश्तकारों से कृषि जिंसों की खरीद कर सकेंगी। इससे किसानों की तैयार फसल को बेचने के लिए वैकल्पिक विक्रय केंद्र उपलब्ध हो सकेंगे और प्रसंस्करण इकाइयों को भी आवश्यकता के अनुसार कच्चा माल आसानी से मिल सकेगा।

प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि सीधी खरीद के लाइसेंस के लिए व्यापारी, प्रसंस्करण इकाई, एफपीओ एवं एफपीसी को संबंधित मंडी सचिव के कार्यालय में आवेदन करना होगा। आवेदक को सिर्फ सीधी खरीद केंद्र के नाम एवं एक दिन की औसत खरीद की सूचना के साथ आवेदन करना होगा। पूर्व में व्यापारी वर्ग या संयुक्त वर्ग के अनुज्ञा पत्र की पत्रावली में प्रस्तुत किए गए अन्य दस्तावेजों की स्वहस्ताक्षरित प्रति ही मान्य होगी। जिन आवेदकों के पास पूर्व में मंडी की ओर से जारी व्यापारी वर्ग या संयुक्त वर्ग का लाइसेंस नहीं है, उन्हें समुचित दस्तावेज संलग्न करने होंगे। गंगवार ने क्षेत्रीय संयुक्त एवं उप निदेशकों और मंडी सचिवों को इस नई व्यवस्था का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग