
फुटकॉर्न की समस्या दूर करेंगे ये ऑयल
त्वचा की सख्त और मोटी परत एक गोले के रूप में पैर पर जमा हो जाती है, जिसे कॉर्न कहा जाता है। यह आमतौर पर पैरों की अंगुलियों के बीच एवं अंगूठे पर बनती हैं। पैरों में असहज जूते, ऊंची एडी की चप्पल आदि पहने से ये परेशानी पैदा होती है। जिन लोगों के पैरों में पसीने होते हैं उनकी ग्रंथिया क्षतिग्रस्त हो जाती है, जिससे पैर में कॉर्न की संभावना अन्य लोगों की तुलना में ज्यादा होती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कॉर्न कैप लगाने के साथ ही कुछ घरेलू उपाय भी आजमाए जा सकते हैं। मुलेठी और लहसुन के इस्तेमाल से कॉर्न की समस्या से राहत मिल सकती है।
टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल
त्वचा संबंधी समस्याओं से राहत पाने में यह तेल बहुत लाभकारी है। कई तरह के अध्ययनों से सामने आया है कि पावरफुल एंटी सेप्टिक, एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं। इसलिए त्वचा संबंधी सभी तरह की समस्याओं को दूर करने में यह तेल बहुत ही लाभकारी होगा। टी ट्री असेंशियल ऑयल को किसी अन्य तेल जैसे नारियल, जैतून में मिलाकर ही काम लें।
गार्लिक ऑयल
लहसुन के तेल में भी पावरफुल एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। वैज्ञानिकों के अनुसार इस तेल में बहुत सारे विटामिंस और एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो फंगल और बैक्टीरिया इंफेक्शन संबंधी समस्या को दूर करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
पिपरमेंट ऑयल
पिपरमेंट ऑयल में औषधीय गुण होते हैं। दर्द, त्वचा पर खरोंच और सूजन संबंधी समस्या में यदि पिपरमेंट ऑयल का उपयोग किया जाए तो आपको जल्दी आराम मिलेगा। फुट कॉर्न की समस्या से राहत पाने के लिए गुनगुने पानी में कुछ बूंदें पुदीने की तेल की डालें और पैरों को 10 मिनट तक पानी में ही रखें।
लौंग का तेल
पैरों में कॉर्न की समस्या को दूर करने में लौंग असेंशियल ऑयल का उपयोग किया जा सकता है। इस तेल में एंटी सेप्टिक, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी फंगल प्रोपर्टीज होती हैं। इसके अलावा इसमें एंटी वायरल प्रॉपर्टीज भी होती हैं, जो त्वचा संबंधी गंभीर समस्याओं से राहत देने का काम भी करती हैं। इस तेल को अन्य तेल में मिलाकर दिन में दो बार प्रभावित जगह पर मसाज करें।
लैवेंडर ऑयल
लैवेंडर असेंशियल ऑयल को आप सीधे त्वचा पर लगा सकते हैं। यह कॉर्न को बढऩे की समस्या को दूर करेगा। इस तेल को आप दिन में तीन बार त्वचा पर लगाएं। इसमें पाए वाले जाने वाले कंटेंट त्वचा रोगों की समस्या को दूर करने में लाभकारी हैं। आप तारपीन के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यह तेल आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएगा और ज्यादा कीमती भी नहीं होता है। यह इंफ्लेमेशन को दूर करता है।
इस तरह करें तेल का इस्तेमाल
कॉर्न की समस्या को दूर करने के लिए असेंशियल ऑयल को आप सीधे त्वचा पर लगा सकते हैं। इसके अलावा आप किसी अन्य तेल में मिलाकर भी काम ले सकते हैं। गर्म पानी में असेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डालकर पैरों को 20 मिनट तक उसमें डुबोकर रखें। इसके बाद पैरों की अच्छी तरह से मसाज करें। इससे त्वचा की मृत कोशिकाएं आसानी से निकल जाएगी।
Published on:
20 Dec 2019 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
