25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में छत पर विदेशी जोड़े के अंतरंग पलाें के वायरल वीडियो काे लेकर नया खुलासा

राजस्थान के उदयपुर से विदेशी जोड़े का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो काे लेकर अब नया खुलासा हुआ है।

2 min read
Google source verification
Sex Viral Video

जयपुर। राजस्थान के उदयपुर से विदेशी जोड़े का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक विदेशी जोड़ा दिन के उजाले में अंतरंग दिख रहा है। कहा जा रहा था कि यह वीडियाे थाने की छत का है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अलग-अलग एंगल से लोकेशन की जांच कर इसे थाने परिसर होने से साफ इनकार किया है।

मामले में पुलिस अधिकारी मीडिया से बातचीत करने में कतराते रहे। इधर, वीडियो पूरे शहर में चर्चा का विषय बना रहा। कुछ संगठनों ने इसका विरोध जताते हुए इसे संस्कृति के खिलाफ बताया। लोकेशन के अनुसार यह वीडियो बड़ा बाजार मार्ग पर बने किसी मकान की छत से बनाया गया, लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने अलग-अलग एंगल से जांच की जिससे यह लोकेशन थाने की नहीं है।

फिर भी मामले जांच की जा रही है। वीडियो में जो छत दिख रही है, वह बड़ाबाजार की तरह लग रही है। छत पर थाने में बैरक व कमरे की बीच की सीढिय़ों से जाया जा सकता है। इसके ऊपर परिसर में मैस के कमरे में होकर ही छत पर पहुंचा जा सकता है। पुलिस का मानना है कि इस स्थिति में छत पर पहुंचना मुश्किल है। मामले में फिलहाल सभी गोलमाल जवाब दे रहे हैं।

शहर में शुक्रवार को एक छत पर युवती-युवक की अंतरंगता का वीडियो वायरल हुआ जिसे घंटाघर थाने का बताया जा रहा है। शहर के बीचोबीच घनी आबादी वाले इलाके में दिनदहाड़े यह जोड़ा थाने की छत पर कैसे पहुंचा, यह अब भी जांच का विषय है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है। वे कह रहे कि यह थाने की छत नहीं है। कुछ लाेग इसे इस वीडियो को 13 मार्च काे ताे कुछ इसे होली के दिन का बता रहे हैं।

हमने हर लोकेशन से जांच की है, फिलहाल यह घंटाघर थाने का वीडियो नहीं है। फिर भी मामले की जांच करवाई जा रही है।
- आईजी आनंद श्रीवास्तव