18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

वन विभाग ने शुरू किया पौध वितरण, उमड़ी भीड़

वन विभाग ने प्रदेशभर में पौध वितरण अभियान की शुरुआत की। साथ ही नर्सरियों से पौध वितरण का काम भी शुरू किया गया।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jul 01, 2023

वन विभाग ने प्रदेशभर में पौध वितरण अभियान की शुरुआत की। साथ ही नर्सरियों से पौध वितरण का काम भी शुरू किया गया। इस दौरान पौधे लेने के लिए आमजन की भीड़ उमड़ पड़ी। जगतपुरा स्थित वन विभाग की नर्सरी में सुबह से ही लोग पौधे तलाशने में लगे रहे। इससे सड़क पर वाहनों की कतार भी लग गई।लोगों को रसीद कटवाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। वन विभाग ने नर्सरियों में 37 प्रजातियों के पौधे तैयार कराए हैं। गौरतलब है कि इस बार वन विभाग की ओर से जयपुर में संचालित की जा रही पांच नर्सरियों से तकरीबन एक लाख 64 हजार पौधों के वितरण का लक्ष्य रखा गया है। जगतपुरा स्थित बालाजी नर्सरी से 60 हजार पौधे वितरित किए जाएंगे। नर्सरी में पौधे की साइज के हिसाब से पांच से 70 रुपए तक के पौधे उपलब्ध हैं।

photo_6125227997163271050_y.jpg

फूलदार पौधों की डिमांड अधिक

जगतपुरा स्थित वन विभाग की नर्सरी में फूलदार पौधों की डिमांड अधिक देखी गई। लोगों ने कहा कि फूलदार पौधे सीजनल होते हैं और इन्हें लगाने से घर की खूबसूरती बढ़ती है। इन पौधों में रात की रानी, सदाबहार, चम्पा, गुलाब और गुड़हल की डिमांड सबसे अधिक रही। इनके अलावा लोग नीम, जामुन, ग्वारपाठा, अशोक, अमरूद, अनार आदि के पौधे भी लोगों ने खरीदे।