
वनपाल व वनरक्षक भर्ती परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर, परीक्षार्थी ध्यान दे...
जयपुर। राजस्थान में 6 नवंबर को वनपाल सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से परीक्षा का आयोजन होगा। इसके बाद 12 नवंबर को वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा। दो पारियों में परीक्षा का आयोजन होगा। जयपुर शहर में परीक्षार्थियों की सुविधाओं के लिए चार अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए है। जिन पर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैण्ड के प्रभारी अधिकारी सहायक कलक्टर आमेर सुनील शर्मा ,उप पंजीयक चतुर्थ सुरेश चन्द शर्मा, तारों की कूट टोंक रोड बस स्टैण्ड के प्रभारी अधिकारी उप जिला मजिस्ट्रेट जयपुर शहर उत्तर अनिल चौधरी व उप पंजीयक द्वितीय रामकरण रैगर, बदरवास नारायण बिहार तिराहा बस स्टैण्ड के प्रभारी अधिकारी उपखण्ड मजिस्ट्रेट दक्षिण लक्ष्मीकान्त कटारा व उप पंजीयक मुकेश कुमार अग्रवाल, विद्याधर नगर बस स्टैण्ड स्टेडियम के प्रभारी अधिकारी उपखण्ड अधिकारी राकेश मीणा व तहसीलदार कालवाड़ अजीत कुमार होंगे।
Published on:
04 Nov 2022 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
