पूर्व विधायक बालचंद व स्नेहलता के बड़े पुत्र हंसराज आर्य ने भी २००२ में जयपुर में ट्रेन के सामने कूद कर जान दी थी। बालचंद व स्नेहलता के दो ही संतान थी। दोनों के आत्महत्या कर लेने से अब कोई संतान नहीं बची है। बालचंद १९७७ से १९९३ तक तीन बार तथा स्नेहलता २००३ से २००८ तक डग क्षेत्र से विधायक रही हैं।