16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व विधायक के पुत्र ने आत्महत्या की

डग के पूर्व विधायक बालचंद आर्यवीर व स्नेहलता आर्य के पुत्र ने सोमवार देर रात पचपहाड़ में पेट्रोल पंप के सामने डाउन ट्रेक पर ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Moti ram

Feb 03, 2015

डग के पूर्व विधायक बालचंद आर्यवीर व स्नेहलता आर्य के पुत्र ने सोमवार देर रात पचपहाड़ में पेट्रोल पंप के सामने डाउन ट्रेक पर ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है।

पुलिस के अनुसार शेखर आर्य (३८) रात करीब साढ़े सात बजे कार लेकर घर से निकला था। इसके बाद वह पेट्रोल पंप के सामने रुका एवं देर रात अज्ञात ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। शव की शिनाख्त उसके मोबाइल से हुई।

सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच क्षत-विक्षत शव रात को ही मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दी। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम करवा कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। शव को मुखाग्नि उसके मामा ने दी। मृतक शेखर की पत्नी आठ माह से गर्भवती है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

बड़े पुत्र ने भी की थी आत्महत्या
पूर्व विधायक बालचंद व स्नेहलता के बड़े पुत्र हंसराज आर्य ने भी २००२ में जयपुर में ट्रेन के सामने कूद कर जान दी थी। बालचंद व स्नेहलता के दो ही संतान थी। दोनों के आत्महत्या कर लेने से अब कोई संतान नहीं बची है। बालचंद १९७७ से १९९३ तक तीन बार तथा स्नेहलता २००३ से २००८ तक डग क्षेत्र से विधायक रही हैं।

ये भी पढ़ें

image