
जयपुर। अजमेर के पुष्कर से कांग्रेस विधायक रहीं पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ पर अजमेर में दर्ज मुकदमे के मामले में अब सियासत भी तेज होने लगी है। अजमेर के कई कांग्रेस नेताओं की ओर से नसीम अख्तर की संपत्ति की जांच की मांग के बाद अब नसीम ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि उन पर आरोप लगाने वाले नेताओं की संपत्ति की भी जांच होनी चाहिए।
नसीम अख्तर इंसाफ ने शुक्रवार को जयपुर में कुरैशी समाज के प्रतिनिधियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मुझ पर एक षड़यंत्र के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले को लेकर मैंने प्रदेश नेतृत्व को भी अवगत करवा दिया है और अब शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के समक्ष भी इस मामले को रखेंगे।
नसीम ने कहा कि उन्होंने हमेशा स्वच्छ राजनीति की है जो लोग मुझ पर बेनामी संपत्ति का आरोप लगा रहे हैं पहले उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। नसीम अख्तर ने कहा कि वो कांग्रेस के एक निष्ठावान सिपाही के तौर पर काम कर रही हैं पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी दी है उसे निभाया है लेकिन मेरी सक्रियता कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है जो मुझे बदनाम करने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।
इधर कुरैशी समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि कांग्रेस राज में ही अल्पसंख्यक वर्ग की बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा है, इस मामले में मुख्यमंत्री और कांग्रेस आलाकमान को भी संज्ञान लेना चाहिए। गौरतलब है कि अजमेर के कई कांग्रेस नेताओं ने पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ पर 2000 करोड की संपत्ति के आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी।
वीडियो देखेंः- अब सीएम गहलोत का बड़ा ऐलान ! | CM Ashok Gehlot | Rajasthan Assembly Election 2023
Published on:
23 Jun 2023 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
