पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह(Manvendra Singh Jasol) मंगलवार को राजस्थान के अलवर में परिवार समेत कार हादसे का शिकार हो गए हैं। उनकी कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घनाग्रस्त(Manvendra Singh Accident) हो गई है। हादसे में मानवेंद्र की पत्नी चित्रा सिंह(Chitra Singh) की मौत हो गई है। जबकि मानवेंद्र, उनके बेटे हमीर सिंह, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को अलवर से गुरुग्राम रेफर कर दिया है। तीनों लोगों को अलवर(Alwar) से 150 किमी दूर गुरुग्राम के पारस हॉस्पिटल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर भेजा गया है।