19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सचिन पायलट बोले- पूर्व PM मनमोहन सिंह के सुधारों का लाभ नई पीढ़ी को मिला

मनमोहन सिंह ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे जो शालीनता, अपनी विनम्रता और सहज व्यक्तित्व से 10 साल तक प्रधानमंत्री रहे। कभी भी उन्होंने श्रेय लेने की होड़ नहीं रखी।

2 min read
Google source verification
former PM manmohan singh demise, here is what sachin pilot says

Photo Credit: Sachin Pilot Social Media

सचिन पायलट

जयपुर। डॉ. मनमोहन सिंह के स्वर्गवास से एक युग का अंत हुआ है। मैं समझता हूं डाक्टर साहब ने आरबीआइ गवर्नर, वित्त मंत्री होते हुए प्रधानमंत्री तक जो नीति निर्माण किए, आर्थिक सुधार किए, आज की पीढ़ी उसी का फल चख रही है, फायदा उठा रही है। 1991 के इकॉनोमिक क्राइसिस के दौरान उन्होंने भारत के लोगों पर विश्वास रखते हुए जो कदम उठाए थे, उसका परिणाम आज हमें मिल रहा है।

कभी भी उन्होंने श्रेय लेने की होड़ नहीं रखी

मनमोहन सिंह ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे जो शालीनता, अपनी विनम्रता और सहज व्यक्तित्व से 10 साल तक प्रधानमंत्री रहे। कभी भी उन्होंने श्रेय लेने की होड़ नहीं रखी। अपने सहयोगियों और राजनीतिक सहयोगियों के साथ मधुर संबंध रहे। उनकी ईमानदारी और निष्ठा एक उदाहरण है, जो लंबे समय तक लोगों के लिए मिसाल रहेगा।

किसानों और कृषि से जुड़े मामलों पर हमेशा बात करते

कैबिनेट में उनका चर्चाओं पर बहुत फोकस रहता था। मेरे पास टेलीकॉम मंत्रालय था, लेकिन किसानों और कृषि से जुड़े मामलों पर हमेशा बात करते रहते थे। उन्होंने काम करने का बहुत अवसर दिया। मैं बहुत कम उम्र में सांसद बना, लेकिन मेरे सुझाव मांगते थे। हम जब उनके पास नई नई पॉलिसी या योजना लेकर जाते थे तो वो हमें हमेशा प्रोत्साहित करते थे। एक रिलेशनशिप होता है प्रधानमंत्री और मंत्री का, लेकिन उसकी जगह वो पारिवारिक रिश्ता रखते थे।

अपनी कैबिनेट में युवा मंत्रियों को तवज्जो दी

मनमोहन सिंह जी की उच्च शिक्षा थी, वर्ल्ड बैंक में काम किया। इसके बावजूद बहुत विनम्र थे। वो कहते हैं जो व्यक्ति शिक्षा का जितना धनी होता है, उतना ही वो विनम्र होता है। डॉ. साहब ने हमेशा अपनी कैबिनेट में युवा मंत्रियों को तवज्जो दी। उनकी राय को पॉलिसी में शामिल किया।

देश उनके योगदान को कभी नहीं भूल पाएगा

मैंने भी अर्थशास्त्र पढ़ा है तो स्वाभाविक बात है कि आपसी तालमेल और समझ हो जाती है। कॉर्पोरेट मिनिस्टर के तौर पर मेरे कार्यकाल में सुधारों के लिए उनके सुझावों ने काफी मदद की। सीएसआर की पॉलिसी उन्हीं के मार्गदर्शन में साकार हुई। मेरे को उनका बहुत सानिध्य मिला। देश डॉ.साहब के योगदान को कभी नहीं भूल पाएगा...पीढ़ियां उनके आदर्शों पर चलेंगी।

यह भी पढ़ें : पूर्व PM मनमोहन सिंह का राजस्थान से रहा गहरा नाता, जयपुर मेट्रो-किशनगढ़ एयरपोर्ट की रखी थी नींव