8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व CM वसुंधरा राजे पहुंची दिल्ली, BJP की इस अहम बैठक में लेंगी भाग; मदन राठौड़ भी होंगे शामिल

Rajasthan Politics: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही दिल्ली में 22 नवंबर को बीजेपी की एक अहम बैठक होने जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

Rajasthan Politics: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही दिल्ली में 22 नवंबर को बीजेपी की एक अहम बैठक होने जा रही है। जानकारी के अनुसार संगठन चुनाव को लेकर पार्टी मुख्यालय में ये बैठक होगी। इस दौरान सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी सहित संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक में शामिल होने के लिए राजस्थान की पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे भी दिल्ली पहुंची हैं। वसुन्धरा राजे फिलहाल बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं।

वहीं, राजस्थान से प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी बैठक में शामिल होंगे। इनके साथ प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, अल्का गुर्जर, औंकार सिंह लखावत भी शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक इस अहम बैठक में संगठन चुनाव को लेकर तैयारी, योजना पर चर्चा की जाएगी।

यह भी पढ़ें : कैबिनेट साथियों के साथ CM भजनलाल शर्मा ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, बोले- ‘आज हमें सच्चाई का पता चला’

कुछ दिन पहले बनाए थे चुनाव अधिकारी

बता दें कि कुछ दिन पहले बीजेपी ने संगठन चुनाव के लिए राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी और राष्ट्रीय सह चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की थी। पार्टी ने ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ के लक्ष्मण को संगठन चुनाव के संचालन के लिए राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी नियुक्त किया था। वहीं, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा, लोकसभा सांसद एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को राष्ट्रीय सह चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था।

माना जा रहा कि बीजेपी के नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया जनवरी-2025 के तीसरे हफ्ते तक पूरी कर ली जाएगी, यानी पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष 15 जनवरी के बाद कभी भी मिल सकता है।

यह भी पढ़ें : ‘स्वामी रामभद्राचार्य सनातन धर्म की एकता ना तोड़ें’, जयपुर में बोले ज्ञानदेव आहूजा; कहा- आरक्षण जारी रहना चाहिए