
इस जेल में मिला कुछ ऐसा कि मच गया हड़कम्प
जिला पुलिस ने सोमवार को जिला कारागृह के 8 बैरिकों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर दबिश दे सघन तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान बाथरूम मे टाईल्स के नीचे बनी हुई केविटी से 13 मोबाइल, 13 डाटा केबल, 4 चार्जर, 7 ईयरफोन ओर 6 स्पेयर बैंटरी बरामद किए गए। एसपी प्रतापगढ़ अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से सोमवार को ली गई गई वीसी मे अपराधियो के विरूद्व सख्त कार्यवाही तथा जेलों से सक्रिय आपराधिक तत्वो के विरूद्व सघन चैकिग के निर्देश दिए गए। इसके बाद डीजीपी राजस्थान व डीजी जेल द्वारा प्रतापगढ जिला कारागृह की आकस्मिक चैंकिग के निर्देश मिले।
इस तरह की गई चैकिंग
एसपी बेनीवाल द्वारा सीओ वृत प्रतापगढ मुकेश कुमार सोनी के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया। सोमवार देर शाम जिला कारागृह की आकस्मिक चैकिग की गई। तहसीलदार प्रतापगढ सतीश पाटीदार भी जेल पर उपस्थित हुए। टीम मे शामिल थाना कोतवाली के एसआई नारायण लाल मय जाप्ता, थाना हथुनिया के एसआई शम्भुसिह मय जाप्ता, डीएसटी के ऐसे मुंशी मोहम्मद मय जाप्ता तथा जिला विशेष शाखा टीम मय एचएचएमडी उपकरण द्वारा जेल की 8 बैरिकों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानो की सघन तलाशी ली गई।
तलाशी में मिला यह सामान
तलाशी के दौरान बाथरूम मे टाईल्स के नीचे केविटी बनी हुई पायी गई। जिसमे 13 मोबाइल जिसमे 4 स्मार्टफोन शामिल है, 13 डाटा केबल, 4 चार्जर, 7 ईयरफोन ओर 6 स्पेयर बैंटरी बरामद की गई। निषिद्व सामग्री जप्त कर कारागार संशोधन अधिनियम 2015 के अन्तर्गत दर्ज किया जाकर अनुसंधान साईबर पुलिस थाना प्रतागपढ के जिम्मे किया गया। एसपी ने बताया कि सघन अनुसंधान से मोबाइल धारको के विरूद्व कार्यवाही की जाने के साथ ही इनसे जुडे हुए पुरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा ताकि जेल से अपराधिक गतिविधियो का संचालन रोका जा सके ओर अपराधियो मे भय व्याप्त हो सके।
Published on:
07 Feb 2023 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
