19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान-मप्र में सक्रिय चार हथियार तस्कर गिरफ्तार

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शहर में दो अंतरराज्यीय हथियार तस्करों का भंडाफोड़ किया है। चार हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, पंजाब के रहने वाले रोहित कुमार (26), पवन कुमार (28), सन्नी (21) और हर्षदीप (19) चार साल से हथियारों की तस्करी में शामिल हैं। उनके कब्जे से 18 पिस्तौलें बरामद की गईं।

less than 1 minute read
Google source verification
crime_news.jpg

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शहर में दो अंतरराज्यीय हथियार तस्करों का भंडाफोड़ किया है। चार हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, पंजाब के रहने वाले रोहित कुमार (26), पवन कुमार (28), सन्नी (21) और हर्षदीप (19) चार साल से हथियारों की तस्करी में शामिल हैं। उनके कब्जे से 18 पिस्तौलें बरामद की गईं।

आरोपितों ने हथियारों को मध्य प्रदेश से मंगाया और दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में आपूर्ति की। 13 जनवरी को सूचना पर चारों आरोपित रोहित, पवन, हर्षदीप और सन्नी को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया।

हर बार नया सेट

पूछताछ में पता चला कि आरोपी हर बार नया हैंडसेट और नया सिम कार्ड लेकर चलता था। हथियारों की खेप एकत्र करने के बाद वे इंदौर से गंतव्य तक बस से यात्रा करते थे और रास्ते में बसों को बार-बार बदलते रहते। सनी से पूछताछ में पता चला कि उसने नवंबर 2022 में अपने भाई पर हमले का बदला लेने के लिए पिस्तौलें खरीदी थीं, जो एक गैंगस्टर एस के खरोड़ के सहयोगियों द्वारा दी गई थी।