
सोशल मीडिया पर आपराधिक तत्वों का महिमा मण्डन करने वाले चार लोग गिरफ्तार
इन दिनों बंदूक और गोलियों के साथ फोटो डालने और खुद को डॉन घोषित करने का चलन बढ़ गया है। इसी क्रम में पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत सोशल मीडिया पर आपराधिक तत्वों का महिमा मण्डन और उनका अनुसरण और समर्थन करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी (पूर्व) डॉ राजीव पचार ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए एडिशनल डीसीपी अवनीश शर्मा के निर्देशन में अपने आपको डॉन बताने वाले गैंगस्टर लॉरेन्स गैंग के गुर्गे रोहित गोदारा, सम्पत नेहरा और रितिक बॉक्सर को फालो करने और लाइक करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है।
पुलिस के राडार पर युवा
ऐसे युवाओं को जयपुर पूर्व पुलिस ने राडार पर लिया है। जो इन गैंगस्टर की पोस्ट को लाइक और शेयर कर रहे है। ऐसे आदतन अपराधियों को सोशल मीडिया पर फोलो करने वाले गुर्गों के खिलाफ जिले की सोशल मीडिया सैल द्वारा प्रभावी निगरानी की गई। 8 फरवरी को मालवीय नगर, जवाहर सर्किल, बस्सी, रामनगरिया द्वारा शिवदीप सिंह शेखावत मालवीय नगर, विकास शर्मा अशोक विहार जगतपुरा मालवीय नगर निवासी अभिषेक मीणा चैनपुरा बस्सी और सौरभ नारौली कुसुम विहार जगतपुरा को पकड़ा हैं। पुलिस गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही जिला स्तर पर गठित परामर्श प्रकोष्ठ द्वारा ऐसे युवाओं के परिजनों को भी इनकी गतिविधियों की जानकारी के साथ अपराधियों से दूर रहने तथा किसी भी आपराधिक गतिविधियों में सम्मलित नहीं होने का परामर्श भी दिया जा रहा है।
डीसीपी ने बताया कि पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि गंभीर वारदात करने वाले बदमाशों के शहर के युवा फालो कर रहे है। पुलिस ने इन पर शिकंजा कसते हुए पुलिस की विशेष टीमों का गठन किया है। बदमाशों के नाम से संचालित सोशल मीडिया अकाउन्ट की जांच भी की जा रही है। इसके तहत उनके लाइक और फॉलों करने वाले जयपुर के युवाओं को चिन्हित किया जा रहा हैं।
Published on:
08 Feb 2023 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
