
kota airport
विष्णु शर्मा/जयपुर
प्रदेश में खुले चार नए एयरपोर्ट पर सुरक्षा की जिम्मेदारी अस्थाई है। चौंकिए मत ऐसा ही कुछ हो रहा है, क्योंकि जैसलमेर , कोटा , नाल बीकानेर और किशनगढ़ एयरपोर्ट पर सुरक्षा की जिम्मेदारी आरएएसी व हाड़ीरानी बटालियन की है, जो अस्थाई तौर पर लगी है। इधर एयरपोर्ट सुरक्षा के मामले में पुलिस और नागरिक उड्डयन विभाग में खींचतान मची है। उड्डयन विभाग एयरपोर्ट पर स्थाई सुरक्षा मांग रहा है, वहीं पुलिस नए पद सृजित कराने की बात पर अड़ी है। एयरपोर्ट सुरक्षा में खींचतान का यह मामला सरकार तक पहुंच गया है।
प्रदेश में जयपुर, जोधपुर और उदयपुर के बाद राज्य सरकार ने पिछले दिनों चार जगह बीकानेर, कोटा, जैसलमेर तथा किशनगढ़ में भी एयरपोर्ट शुरू किया। इन चारों एयरपोर्ट पर राजस्थान सशस्त्र बल की सुरक्षा लगाई गई है। इधर एयरपोर्ट प्रबंधन ने सुरक्षा को एयरपोर्ट सुरक्षा मापदंड के लिहाज से वांछित नहीं बताते हुए सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ाने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने पहले एयरपोर्ट सुरक्षा के लिए पद सृजित कराने तथा तैनात सुरक्षाकर्मियों के पुनर्भरण की मांग कर दी, जिस पर खींचतान शुरू हो गई। मामला बढ़ते बढ़ते सरकार तक पहुंच गया।
मुफ्त सुरक्षा का एमओयू !
सुरक्षाकर्मियों के पुनर्भरण की बात उठी तो नागरिक उड्डयन विभाग की ओर से एयरपोर्ट की फ्री सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट प्राधिकरण का सरकार के साथ अनुबंध का हवाला दिया गया। इस पर गृह विभाग ने विभाग से संबंधित एमयूओ की जानकारी मांगी। इस पर विभाग की ओर से केवल किशनगढ़ एयरपोर्ट सुरक्षा का एमओयू दिया गया। इससे मामला उलझ गया, शेष तीनों एयरपोर्ट की सुरक्षा पर क्या तय हुआ। हालांकि घरेलू उड़ान स्कीम के तहत एयरपोर्ट की सुरक्षा पर सहमति की बात भी कही जा रही है।
एयरपोर्ट सुरक्षा का जिम्मा इन पर ...
जानकारी के अनुसार चारों एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए राजस्थान सशस्त्र बल की टुकड़ियां तैनात है। इनमें जैसलमेर एयरपोर्ट पर आरएसी फर्स्ट बटालियन, कोटा एयरपोर्ट पर आरएसी की दूसरी बटालियन, नाल एयरपोर्ट पर आरएसी की तीसरी बटालियन तथा किशनगढ़ बटालियन की सुरक्षा का जिम्मा हाड़ी रानी बटालियन पर है।
पद सृजित करने का रखा प्रस्ताव...
इधर पुलिस मुख्यालय ने चारों एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए सरकार को पद सृजित करने का प्रस्ताव दिया है। इसमें कांस्टेबल से लेकर डीएसपी स्तर के अधिकारी के पद सृजित करने की बात कही गई है। इनमें जैलसमेर में 63, कोटा में 74, नाल में 72 तथा किशनगढ़ में 147 पद नए सृजित करने की मांग की गई है।
सुरक्षा को बताया गंभीर खतरा...
पुलिस के प्रस्ताव में एयरपोर्ट सुरक्षा मापदंड के अनुसार वांछित पदों की स्वीकृति जरूरी बताई। पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध नहीं होने पर एयरपोर्ट की सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है। एयरपोर्ट पर घटना का वैश्विक प्रभार पड़ता है। ऐसे में सुरक्षाकर्मियों के पदों के साथ ही सीसीटीवी, बैगेज स्केनर सहित तमाम सुरक्षा उपकरणों की भी मांग की गई।
Published on:
20 Apr 2018 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
