
जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने 17 बीघा में चार अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया। इनको अलग-अलग जगह विकसित किया जा रहा था। कुछेक अवैध कॉलोनियों में तो इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाकर सड़कों का निर्माण भी किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान इन सभी हो हटाया गया।
पुलिस महानिरीक्षक कैलाश विश्नोई ने बताया कि ग्राम मोटू का बास में दो बीघा कृषि भूमि पर सालासर वाटिका, चौमूं के भोजवाला में तीन बीघा में एक अन्य अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। ग्राम बगरू में चार बीघा में वसुंधरा नगर, ग्राम बगरू में ही आठ बीघा में दुर्गा विहार नाम से अवैध कॉलोनी सृजित की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान सभी अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए गए।
Published on:
04 May 2025 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
