20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां ट्रक और बस आमने सामने टकराए, हुई मौतें, मचा कोहराम

नागौर जिले में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
untitled.jpg

जयपुर। नागौर के निकट अमरपुरा गांव के रविवार सुबह करीब 8:40 बजे लाडनूं रोड पर निजी बस व ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिससे चार यात्रियों की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से अधिक घायल हो गए। सभी घायलों को नागौर के पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया। अन्य घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 पर सरहद अमरपुरा देव पेट्रोल पंप के सामने एक ट्रक व बस के बीच भिड़ंत हुई। जिसमें चार जनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान खेराट निवासी मांगीलाल (40) पुत्र मदनलाल वाल्मीकि, डेह निवासी रमजान (22) पुत्र उमरदीन रंगरेज, मोहम्मद हुसैन (41) पुत्र मोहम्मद साबिर एवं सहदेव (41) पुत्र गेनाराम जाति लोहार के रूप में हुई। दुर्घटना में घायल 18 जनों को अस्पताल पहुंचाया, जिनमें से 4 को हाई सेंटर जोधपुर रेफर किया गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर जिला कलक्टर डाॅक्टर अमित यादव जेएलएन अस्पताल पहुंचे तथा घायलों से मिलकर जानकारी ली।