
बजाज नगर थाना पुलिस ने करीब 19 दिन पहले एक कूरियर कंपनी के दो कर्मचारियों से 60 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवर लूटकर ले जाने के मामले में चार लुटेरों को रविवार देर रात बापर्दा गिरफ्तार किया है। आरोपियों से करीब 40 लाख रुपए कीमत के जेवर बरामद किए हैं।
डीसीपी ज्ञानचंद यादव ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि बामनवास स्थित छोटी लाख निवासी चेतराम गुर्जर, डिगोह निवासी रामकेश गुर्जर, लेखराज गुर्जर व अभयपुरा निवासी सागर मीणा को गिरफ्तार किया। प्रकरण में आरोपियों का बामनवास निवासी एक साथी लेखराज बैरवा फरार चल रहा है। लेखराज के खिलाफ पहले भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और वारदात के समय वही पिस्टल लेकर आया था। डीसीपी यादव ने बताया कि आरोपियों में सागर मीणा साजिशकर्ता है। वह पहले उक्त कूरियर कंपनी में काम कर चुका था और उसे पता था कि कूरियर के जरिए लाखों रुपए कीमत के जेवर के पार्सल आते जाते हैं।
100 से अधिक कारों की जानकारी जुटाई
तीन जनवरी को जौहरी बाजार स्थित द्राक्षी पार्सल सर्विसेज के कर्मचारी महेश शर्मा व राजेश चौधरी एयरपोर्ट से पार्सल लेकर स्कूटी से लौट रहे थे। तभी आरोपियों ने कर्मचारियों का एयरपोर्ट से पीछा किया। गोपालपुरा पुलिया के नीचे पहुंचने पर स्कूटी के आगे कार लगाकर रोक लिया और हथियार दिखाकर जेवर का पार्सल लूट लिया। घटना की सूचना मिलने के बाद लुटेरों के भागने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए मंडावरी तक पुलिस टीम पहुंची। मंडावरी के आगे सीसीटीवी कैमरे नहीं होने से कार किस तरफ गई, पता नहीं चल सका। सीसीटीवी कैमरों में कार पर एक ब्लैक लोगो लगा था। उक्त लोगो लगी करीब 100 कार मंडावरी की तरफ गई। तब मंडावरी थाने के कांस्टेबल विनोद को जयपुर टीम में शामिल किया गया। विनोद ने कार की जानकारी जुटाते हुए पता किया और बताया कि कार चेतराम गुर्जर की है। चेतराम करीब पन्द्रह दिन से घर पर नहीं आया।
तूंगा में लोकेशन होने का पता चलने पर पकड़ा
एसीपी संजय शर्मा ने बताया कि आरोपी चेतराम की तलाश में पुलिस टीम जुटी थी, तभी रविवार को मुखबिर से पता चला कि आरोपी चेतराम तूंगा की तरफ कार से जा रहा है और उसके साथ कार में दो तीन साथी भी हैं। तब तूंगा थाना पुलिस की मदद से आरोपियों को पकड़ा। आरोपी करीब 40 लाख रुपए कीमत का जेवर साथ लेकर आए थे और उसे बेचने की फिराक में थे। कुछ जेवर आरोपियों ने छिपा दिए और कुछ जेवर उनका साथी लेखराज बैरवा ले गया।
Published on:
23 Jan 2024 12:59 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
