21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1800 किलोग्राम गांजा सहित चार तस्कर दबोचे

ट्रेलर से 1 क्विंटल 80 किलो गांजा बरामद

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Aug 30, 2021

1800 किलोग्राम गांजा सहित चार तस्कर दबोचे

1800 किलोग्राम गांजा सहित चार तस्कर दबोचे

पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने राजस्थान-मध्यप्रदेश सीमा पर कार्रवाई करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक ट्रेलर और कार भी जब्त की हैं।
एडिशनल कमिश्नर रवि प्रकाश महरेडा ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने डीएसटी चित्तौड़गढ के सहयोग से बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान मध्यप्रदेश की सीमा पर कोतवाली, निम्बाहेडा जिला चित्तौड़गढ़ में अवैध गांजे से भरे ट्रेलर से 180 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया। गांजा ट्रेलर की केबिन के उपर की तरफ बनी हुई रैक पर प्लास्टिक की तिरपाल से छिपाकर लाया जा रहा था। उप अधीक्षक सूर्यवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ट्रेलर चालक मन्दसौर निवासी लाल सिंह (41) पुत्र शंकर सिंह, रतन सिंह (31) पुत्र लक्ष्मण सिंह भदेसर चित्तौड़गढ़, ट्रेलर की एस्कोर्टिंग और निगराने करने वाला सतीश उर्फ मामा (46) पुत्र मुरलीधर शास्त्री नगर चित्तौड़गढ़ और नीरज जोशी (27) पुत्र प्यारे लाल जोशी कपासन चित्तौड़गढ़ का रहने वाला हैं।

आन्ध्रप्रदेश से लाया जा रहा था गांजा
पुलिस ने बताया कि अवैध गांजा 1600 किलोमीटर दूर आन्ध्रप्रदेश से लाया जा रहा था और चित्तौडगढ़ सहित आस-पास के क्षेत्र में इसकी सप्लाई की जानी थी। तस्कर इतने शातिर है, पुलिस को भनक नहीं लगे इसके लिए गांजा ट्रेलर की केबिन के उपर की तरफ बनी हुई रैक पर प्लास्टिक की तिरपाल से छिपाकर लाया जा रहा था। पुलिस आरोपियों से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह गांजा कब से ला रहे है और इसके पीछे और कौन कौन लोग है जो मादक पदार्थ सप्लाई करने का काम करते हैं। पुलिस उनके नेटवर्क के तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं।