18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Daughter की शादी के लिए गरीब पिता ने जीवन भर की कमाई जुटाई.. लेकिन शादी से पहले… पुलिस आ गई

चाकसू पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

2 min read
Google source verification
marriage.jpg

Wedding File Photo

जयपुर
बेटी की शादी करने के लिए पिता ने कुछ पैसा जोड़ा और बहुत सा पैसा लोगों से कर्ज पर लिया। लेकिन इस पैसे को ठगा बैठा। ठगों को बकायदा घर बुलायाए उनके खाने के लिए पकवानों का इंतजाम कियाए अपने घर में ही रात में रहने का बंदोबस्त किया और उसके बाद पता चला कि ठग रकम लेकर जा चुके हैं। बाद में सिसकता हुआ पुलिस थाने पहुंचा और वहां फूट फूट कर रोया। चाकसू पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

जिन्न बाबा के स्थान पर मिले थे आरोपी
चाकसू पुलिस ने बताया कि चाकसू क्षेत्र में रहने वाले पप्पू लाल को करीब दो सप्ताह पहले रायपुरिया गांव में एक जिन्न बाबा के स्थान पर राजेन्द्र और राजू नाम के दो व्यक्ति मिले थे। पप्पूल लाल ने पुलिस को बताया कि वह भी अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए जिन्न बाबा के स्थान पर जाता था। दो दिन पहले राजेन्द्र ने फोन कर कहा कि मेरे साथ खुद जिन्न बाबा हैं जो तुम्हारी हर परेशानी को दूर कर देंगें। इस पर पप्पू लाल ने दोनो को अपने घर बुला लिया। दोनो ने रात को पप्पू लाल के यहां दावत उडाई और उसके बाद बातों में फंसाकर पप्पू लाल से कहा कि घर में रकम है तो वह भी डबल कर देंगे। पप्पू लाल ने अपनी बेटी की शादी के लिए रखे करीब पौने दो लाख रुपए ला दिए। फर्जी जिन्न बाबा ने कहा कि अब बेटी की शादी धूम धाम से होगी। यह रकम तीन लाख रुपए हो जाएगी। उसके बाद रकम लेकर एक कपडे मंे रख दी और पूजा पाठ कर सो गए। कहा कि हमारे जाने से पहले कपडा मत हटाना। पप्पू लाल ने ऐसा ही किया। सवेरे जब दोनो घर से चले गए तो कपडा हटाया। पता चला कि रकम डबल होना तो दूर असल रकम भी चली गई। बाद में दोनो को फोन किया तो दोनो के नंबर बंद मिले। बाद में पुलिस को सूचना दी और केस दर्ज कराया।