17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौकरी लगाने का झांसा देकर पांच लाख ठगे

विदेश में नौकरी लगाने का दिया था झांसा

2 min read
Google source verification
jaipur news

नौकरी लगाने का झांसा देकर पांच लाख ठगे

जयपुर। गलता गेट थाना इलाके में एक शातिर बदमाश ने आधा दर्जन से अधिक बेरोजगारों को विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर पांच लाख रुपए की ठगी कर ली। इस संबंध में पीडि़त ने थाने में आरोपी के इस्तगासा रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।


जांच अधिकारी एसआई विकास कुमार ने बताया कि पीडि़त सलीमुद्दीन अंसारी सैय्यद कॉलोनी चार दरवाजा का रहने वाला है तथा टूर एण्ड ट्रेवल्स का काम करता है। पीडि़त ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि गत वर्ष उसकी मुलाकात अहमदाबाद निवासी आरिफ कांजी से हुई थी। वह भी टूर एण्ड ट्रेवल्स का काम करता है। एक ही फिल्ड के होने के नाते दोनों की दोस्ती हो गई। इस दौरान आरोपी ने सलीमुद्दीन अंसारी सहित आठ लोगों को विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर पांच लाख रुपए ऐंठ लिए। पीडि़त का कहना है कि काफी समय तक जब उनकी नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने आरोपी आरिफ से रुपए लौटाने का तकाजा किया। पहले तो आरोपी उनके रुपए लौटाने की बात कहता रहा, लेकिन बाद में उसने रुपए देने से साफ मना कर दिया। इस बात से आहत होकर पीडि़त ने आरोपी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी।


सिंधी कैंप थाने का सौंपी जांच
गलता गेट थाने एसआई विकास का कहना है कि प्रारभिंक जांच में सामने आया है कि पीडि़त और आरोपी की मुलाकात अक्सर सिंधी कैंप क्षेत्र में होती थी। यहीं कारण रहा कि दोनों के बीच रुपयों का लेन-देन सिंधी कैंप क्षेत्र में हुआ है। इसलिए मामले की जांच अब गलता गेट


सिंधी कैंप थाने का सौंपी जांच
गलता गेट थाने एसआई विकास का कहना है कि प्रारभिंक जांच में सामने आया है कि पीडि़त और आरोपी की मुलाकात अक्सर सिंधी कैंप क्षेत्र में होती थी। यहीं कारण रहा कि दोनों के बीच रुपयों का लेन-देन सिंधी कैंप क्षेत्र में हुआ है। इसलिए मामले की जांच अब गलता गेट नहीं करके बल्कि सिंधी कैंप थाना पुलिस करेगी। इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई थी, जिसमें उनके आदेश से पीडि़त की एफआईआर अधिकारियों के आदेश के बाद सिंधी कैंप थाने को भिजवा दी गई है। ऐसे में मामले की जांच सिंधी कैंप थाना पुलिस कर रही है।