23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक के झांसे में फंसा कांस्टेबल का ससुर, साफ करने के बहाने अंगूठी और कड़ा खुलवाकर फरार

दो युवक महिला कांस्टेबल के ससुर को झांसा देकर सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए। दोनों युवक तांबे के बर्तन चमकाने के बहाने घर में आए थे।          

less than 1 minute read
Google source verification
fraud-with-constable-father-in-law-in-the-name-of-cleaning-utensils

देवली। शहर की विवेकानंद कॉलोनी में सोमवार को दो युवक महिला कांस्टेबल के ससुर को झांसा देकर करीब 5 तोला सोने की दो अंगूठी एवं एक कड़ा खुलवाकर फरार हो गए। वृद्ध को तांबे के बर्तन चमकाने के बहाने घर में आए थे और जेवरात को चमकाने के लिए गर्म पानी मंगवाने भेज दिया। पीछे से वे फरार हो गए। मामले में वृद्ध के पुत्र ने रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करवाई है।

थानाधिकारी भंवर लाल ने बताया की रिपोर्ट राघवेन्द्र पारीक निवासी विवेकानन्द कॉलोनी देवली ने दर्ज करवाई है। इसमें बताया कि उसके पिता चांदमल घर पर ही थे। सोमवार सुबह 11 बजे करीब दो व्यक्ति घर की तरफ आए और पिताजी से आकर कहने लगे कि तांबे के बर्तन को साफ करने का कार्य करते हैं। पीड़ित के पिता को उक्त दोनों व्यक्ति झांसे में लेकर घर के अन्दर आ गए। जहां पहले तो उन लोगों ने घर पर रखे तांबे के कलश को साफ किया।

यह भी पढ़ें : ब्यूटी पार्लर में चोरी के बाद लिपस्टिक से लिखा, कितना भी कर लो चोरी नहीं पकड़ी जाएगी!

थोड़ी देर बाद दोनों ने पिता के हाथ में पहने सोने के कड़े एवं दो सोने की अंगूठी को खुलवा लिया। जिनकी वजन करीब 5 तोला है। दोनों सफाई करते समय झांसे में लेकर पीड़ित के पिता को गरम पानी लाने के बहाने से रसोई के अन्दर भेजकर सोने के आभूषण चोरी करके ले गए। जिनको परिवारजन एवं मोहल्लेवासियों ने तलाश किया। लेकिन वह फरार हो गए। थानाधिकारी ने बताया कि वृद्ध की पुत्रवधू पुलिस में महिला कांस्टेबल है। पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देख कर अनुसंधान में लगी है।