
जयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त तैयारी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए एक और सुनहरा मौका सामने आया है। अब इच्छुक उम्मीदवार 12 अप्रेल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले की तय अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी योजना का लाभ उठा सकें।
राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत प्रदेश के प्रतिभाशाली लेकिन आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्रों को फ्री कोचिंग की सुविधा दी जा रही है। यह योजना उन छात्रों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है, जो आईएएस, आरएएस, रीट, सीईटी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं लेकिन आर्थिक संसाधनों की कमी के कारण कोचिंग नहीं कर पा रहे हैं।
इस योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया पहले से ही शुरू हो चुकी थी, लेकिन छात्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए अब इसकी अंतिम तिथि 12 अप्रेल तक बढ़ा दी गई है। जो छात्र अभी तक आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके लिए यह एक और मौका है।
योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया पूर्णतः नि:शुल्क है और इच्छुक अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवार का राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है। साथ ही, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग या विशेष योग्यजन वर्ग से होना चाहिए। साथ ही, पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Published on:
10 Apr 2025 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
