18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्री का ओपन जिम… हर वर्ग में बढ़ रहा क्रेज, करते अपनी बारी का इंतजार

राजधानी में ओपन जिम का क्रेज बढ़ता जा रहा है। फ्री का ओपन जिम हर वर्ग की पसंद बन रहा है। पहले आधा से एक घंटे तक वॉक और उसके बाद ओपन जिम में एक्सरसाइज करना शहरवासियों को रास आ रहा है। यही वजह है कि इनकी डिमांड बढ़ती जा रही है। युवाओं से लेकर […]

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Pareek

Jan 15, 2025

jaipur

राजधानी में ओपन जिम का क्रेज बढ़ता जा रहा है। फ्री का ओपन जिम हर वर्ग की पसंद बन रहा है। पहले आधा से एक घंटे तक वॉक और उसके बाद ओपन जिम में एक्सरसाइज करना शहरवासियों को रास आ रहा है। यही वजह है कि इनकी डिमांड बढ़ती जा रही है। युवाओं से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं भी बड़ी संख्या में ओपन जिम का इस्तेमाल कर रहे हैं। यही वजह है कि पार्षद भी चाहते हैं कि उनके वार्ड में कम से कम एक पार्क में ओपन जिम लग जाए। जब निगम डिमांड पूरी नहीं कर पाई तो पार्षद अब विधायकों के यहां ओपन जिम के लिए प्रयास कर रहे हैं।
शहर में एक हजार से अधिक पार्क हैं, लेकिन जिम 380 पार्कों में ही लग पाए हैं। हालांकि, कई पार्कों में कई आइटम खराब हैं और उद्यान शाखा में शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
ये आइटम लगाए

-शोल्डर बिल्डर, ट्रिपल ट्विस्टर, लेग प्रेस, रोअर, साइकिल, वॉकर, सिटअप बेंच सहित 12 आइटम लगाए जाते हैं।

दो पार्कों में बनेंगे आदर्श ओपन जिम

झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 59 और 62 में आदर्श ओपन जिम बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। यहां क्रॉसफिट यूनिट, रिंग पुलअप, पुश अप, रोप क्लाइम्बिंग, एबीएस बोर्ड, हाइपर एक्सटेंशन, टी बार रो सहित अन्य इंस्ट्रूमेंट लगाए जाएंगे। इसके लिए उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पत्र लिखकर निगम ने एनओसी मांगी है।

फैक्ट फाइल….
-03 लाख से पांच लाख तक खर्चा आता एक ओपन जिम लगवाने का

-2016 में पहली बार निगम की ओर से लगाया गया था ओपन जिम