
जयपुर. सिंधी समाज के सीनियर सिटीजन की सेहतमंद जिंदगी के लिए अखिल भारतीय सिंधी समाज संस्था नि:शुल्क राजस्थान दर्शन यात्रा करवाएगी। संस्था का दावा है कि यह समाज के सामाजिक संगठनों की ओर से आयोजित की जाने वाली योजनाओं में सबसे अनूठी और इस तरह की पहली योजना है।
यह होगा चयन का आधार
समाज के 65 वर्ष से अधिक के बुजूर्गों को नि:शुल्क धार्मिक यात्रा करने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन संस्था के कार्यालय पर करवाना होगा। साथ ही आधार कार्ड की फोटोकॉपी के साथ-साथ स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भी देना होगा।
यह भी पढें : दीपिका रणवीर की फिल्म पदमावती पर फिर छाया मुसीबतों का बादल, अब अगले साल होगी रिलीज https://goo.gl/v6Z5D6
धार्मिक यात्रा के लिए सात शहरों का चयन
धार्मिक यात्रा के लिए अजमेर, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर, बीकानेर, कोटा एवं अलवर का चयन किया गया। यात्रा का आगाज सितम्बर माह के अंतिम रविवार से होगा। सबसे पहले अजमेर जिले की यात्रा के तहत पुष्कर, झूलेलाल घाट सहित कई जगहों के दर्शन कवराएं जाएंगे। हर माह का आखिरी रविवार को यात्रा बस से सुबह 9 बजे सेक्टर पांच, मालवीय नगर स्थित झूलेलाल मंदिर से रवाना होगी।
यह भी पढें : खुशखबरी, राजस्थान में पंचायत स्तर पर होगी साथिनों के रिक्त पदों पर भर्ती https://goo.gl/d3CENv
यहां कराएं रजिस्ट्रेशन
धार्मिक यात्रा के लिए पैंसठ साल से अधिक के सीनियर सिटीजन रजिस्ट्रेशन संस्था के महासचिव सुनील कुमार छागोमल, 163 सिंधी कॉलोनी, बनीपार्क जयपुर से व्यक्तिगत संर्पक कर आधार कार्ड व स्वास्थ्य प्रमाण पत्र देकर करवा सकते हैं।
यह भी पढें : यूको बैंक लूट : आगरा रोड नहीं टोंक रोड से भागे थे लुटेरे https://goo.gl/Q7so77
प्रदेश की पहली संस्था
विभिन्न समाजों की ओर से सामाजिक सरोकारों का तहत आयोजित की जाने वाली योजनाओं में से सबसे अनूठी योजना है। सिंधी समाज के सीनिटर सिटीजंस के लिए इस तरह की यात्रा आयोजित करने वाली प्रदेश पहली संस्था है, जो बुजुर्गों के लिए नि:शुल्क धार्मिक यात्रा आयोजित कर रही है।
मनु रावतानी, अध्यक्ष, अखिल भारतीय सिन्धी समाज
Published on:
29 Aug 2017 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
