
Scheduled Caste and Scheduled Tribe Category Scheme
जयपुर. राजधानी में 10 अगस्त से महिलाओं व छात्राओं को इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना (indira gandhi smart phone yojna) के तहत स्मार्टफोन बांटे जाएंगे। पहले चरण में 1 लाख 91 हजार 548 लाभार्थियों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे। इसमें चिरंजीवी परिवारों की एकल नारी/विधवा महिलाओं, सरकारी विद्यालयों की कक्षा 9-12 की छात्राओं, सरकारी आईटीआई व पॉलिटेक्निक और संस्कृत महाविद्यालयों की छात्राओं को स्मार्टफोन इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ दिए जाएंगे। साथ ही नरेगा में 100 कार्य दिवस तथा इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में 50 कार्य दिन पूरा करने वाले परिवारों की महिला मुखियाओं को भी इसका लाभ मिलेगा।
प्रशासन भेजेगा लाभार्थियों को एसएमएस
कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि शहर में 6 स्थानों पर व 22 ब्लॉक मुख्यालयों पर स्मार्टफोन वितरण के लिए शिविर लगाए जाएंगे। चयनित लाभार्थियों को शिविर में तिथिवार आमंत्रित के लिए प्रशासन उन्हें एसएमएस से सूचना देगा। साथ ही उन्हें पर्ची भी भेजी जाएगी। इसमें शिविर की तिथि, स्थान एवं जरूरी दस्तावेजों की सूची अंकित होगी।
मोबाइल में पहले इंस्टॉल किया जाएगा ई-वॉलेट
स्मार्टफोन लेने के लिए लाभार्थी को एक मोबाइल फोन साथ लाना पड़ेगा। उस फोन में ई-वॉलेट इंस्टॉल किया जाएगा। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक ऋतेश कुमार शर्मा ने बताया कि शिविर में आईजीएसवाई पोर्टल पर लाभार्थी का ई-केवाईसी होगा। पोर्टल पर लाभार्थी का जनाधार नंबर डालकर विवरणों को सत्यापित करेंगे। फिर लाभार्थी के साथ लाए मोबाइल में जनाधार ई-वॉलेट इंस्टॉल किया जाएगा। लाभार्थी के पैन कार्ड का विवरण पोर्टल पर दर्ज करने के बाद तीन तरह के फॉर्म उसे दिए जाएंगे। लाभार्थी इन फॉर्म को लेकर मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी के काउंटर पर जाकर सिम एवं डाटा प्लान चयन करेगा। बाद में मोबाइल कंपनी के काउंटर पर इच्छा अनुसार मोबाइल का चयन होगा। अंतिम काउंटर पर कार्मिक फॉर्म में अंकित सूचनाएं व लाभार्थी के दस्तावेजों को स्कैन कर आईजीएसवाई पोर्टल पर दर्ज एवं अपलोड करेंगे। यह प्रक्रिया पूरी होते ही लाभार्थी के ई-वॉलेट में राज्य सरकार की ओर से 6800 रुपए जमा किए जाएंगे।
ये दस्तावेज जरूरी
जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल फोन, अध्ययनरत छात्राओं को आईडी कार्ड/एनरोलमेंट कार्ड, विधवा महिला को पीपीओ नंबर
हर साल इंटरनेट के लिए मिलेंगे 900 रुपए
योजना में स्मार्टफोन मिलने वाले लाभार्थियों के ई-वॉलेट में कुल 6125 रुपए मोबाइल फोन, 675 रुपए सिम कार्ड व इंटरनेट डेटा प्लान के लिए जमा किए जाएंगे। इसके बाद सरकार की ओर से अप्रेल 2024 एवं अप्रेल 2025 में भी इंटरनेट के लिए 900-900 रुपए जमा किए जाएंगे।
Published on:
01 Aug 2023 01:27 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
