
जयपुर। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का भारत दौरा गुरूवार(25 जनवरी) को गुलाबी नगरी जयपुर से शुरू हो रहा है। इस दौरान वह करीब 6 घंटे से ज्यादा समय तक पिंक सिटी में रहेंगे। मैक्रों की मेहमान नवाजी की तैयारियां भी पूरी हो चुकी है। यह बिल्कुल राजशाही थीम पर किया जाएगा। आधिकारिक सूचना के अनुसार, जयपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वह पीएम मोदी की अगुवाई में प्रदेश की धरोहर स्थल के रूप में पहचाने जाने वाले ‘जंतर मंतर’ पहुंचेंगे। दोनों राष्ट्राध्यक्षों का जयपुर स्थित आमेर किला आने का भी कार्यक्रम हैैै। जहां राजशाही अंदाज में हाथियों के एक समूह द्वारा उनका स्वागत का इंतजाम किया गया है। इसके बाद, पीएम मोदी और मैक्रों जंतर-मंतर से सांगानेरी गेट तक एक संयुक्त रोड शो में हिस्सा लेंगे, तत्पश्चात दोनों राष्ट्राध्यक्ष हवा महल के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मैक्रों के लिए रामबाग पैलेस में एक निजी रात्रिभोज का भी आयोजन करेंगे। हालांकि दोनों पक्षों के बीच कोई संरचित वार्ता या संयुक्त प्रेस वार्ता की योजना नहीं है, एक संयुक्त बयान होगा जो पहले दिन के अंत में जारी किया जाएगा।
मैक्रों करेंगे खरीदारी व यूपीआई पेमेंट
एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे रहे फ्रांसिसी राष्ट्रपति जयपुर में हवामहल पर हैंडीक्राफ्ट आयटम की खरीदारी करने के साथ यूपीआई से पेमेंट करेंगे। दरअसल, फ्रांसिसी राष्ट्रपति का जयपुर दौरा कई मायनों में खास है। केंद्र सरकार का मानना है कि इस दौरे से जयपुर को विश्व के पटल पर बड़े पर्यटन स्थल के रूप में पहचान मिलेगी। वहीं एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट (ईपीसीएच) नॉर्थ वेस्ट रीजन के मेंटोर रवि रेला का कहना है कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति जयपुर में हस्तशिल्प आइटम खरीदते हैं और यूपीआई से पेमेंट करते हैं, तो इससे जयपुर के हस्तशिल्प उद्योग की पूरी दुनिया भर में खास पहचान बनेगी। इसका लाभ पूरे राजस्थान के हस्तशिल्प उद्योग और शिल्पकारों को होगा।
जयपुर के बाद दिल्ली पहुंचेंगे मैक्रों
उल्लेखनीय है कि, आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति मैक्रों को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। इस दौरान दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड का साक्षी बनेंगे। इस बार के गणतंत्र दिवस परेड में फ्रांसीसी सेना की एक टुकड़ी भी भाग लेने के लिए तैयार है।
सीएम ने तैयारियों का लिया जायजा
विशेष अतिथियों के आगमन की पूर्व संध्या प्रदेश सीएम भजनलाल शर्मा तैयारियों का जायजा के लिए आमेर किला, जंतर मंतर व हवामहल पहुंचे। इस दौरान सीएम ने उच्च अधिकारियों से बात कर तैयारियों को समझा। बता दें कि इस पूरे कार्यक्रम के दौेरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गए हैं। राज्य सहित केंद्रीय एंजेसियां सप्ताह भर पहले ही जयपुर पहुंचकर हाई सिक्योरिटी लेयर सहित तमाम तकनीकि उपकरण शहर में स्थापित कर रही थीं।
Published on:
24 Jan 2024 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
