
जयपुर। लोकसभा चुनाव के लिए इस बार कांग्रेस ने अपने अग्रिम संगठनों को भी बड़ी जिम्मेदारी दी है। पार्टी के आंतरिक सर्वे में कमजोर आंकी गई सीटों पर जीत दिलाने का जिम्मा एनएसयूआइ, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस को दिया गया है। अग्रिम संगठनों के कार्यकर्ता प्रत्याशियों के पक्ष में घर-घर प्रचार करके मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष में लाने का प्रयास करेंगे।
पार्टी ने अपने आंतरिक सर्वे में जयपुर शहर, जयपुर देहात, पाली, राजसमंद, उदयपुर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बीकानेर, जोधपुर, झालावाड़ और बाड़मेर- जैसलमेर सीटों को कमजोर आंका है। अब इन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही अग्रिम संगठनों के कार्यकर्ता ग्रास रूट पर स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रबंधन और बूथ मैनेजमेंट की रणनीति तैयार करेंगे। इसके अलावा वे डोर टू डोर कैंपेन भी करेंगे।
महिलाओं-युवाओं और लाभार्थियों पर फोकस
अग्रिम संगठनों का पूरा फोकस महिलाओं-युवाओं और लाभार्थियों पर रहेगा। महिला कांग्रेस कार्यकर्ता महिलाओं बीच जाकर कांग्रेस की रीति-नीति का प्रचार करेंगे। वहीं, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की ओर से महिलाओं के चलाई गई योजनाओं का हवाला देते हुए भी कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे।
इसी तरह युवा कांग्रेस और एनएसयूआइ केंद्र सरकार की युवाओं से वादाखिलाफी, बेरोजगारी और अग्निपथ योजना जैसे मुद्दों पर युवाओं से संवाद करेंगे। सेवादल के कार्यकर्ता भी अलग-अलग सीटों पर जाकर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की ओर से चलाई गई योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। इसके लिए लाभार्थियों का डेटा भी तैयार किया जा रहा है।
Published on:
05 Mar 2024 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
