5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fujifilm का स्मार्ट कैमरा Instax Mini LiPlay भारत में लॉन्च

मशहूर कैमरा निर्माता कंपनी Fujifilm ने यह स्मार्ट कैमरा Instax Mini LiPlay के नाम से लॉन्च किया है। यह स्मार्ट कैमरा वायरलैस कनेक्टिविटी समेत कई खूबियों से युक्त है। इंस्टैक्स मिनी लीप्ले सिर्फ एक कैमरा नहीं है, बल्कि एक प्रिंटर भी है। आप इस कैमरे से खींचे गए फोटो की तुरंत तस्वीर भी निकाल सकते हैं। बस इसके लिए आपको एक कमांड देने की जरूरत होगी। इतना ही नहीं इस कैमरा की खासियत है कि यह स्मार्टफोन से भी ऑपरेट किया जा सकता है।

2 min read
Google source verification
Fujifilm का स्मार्ट कैमरा Instax Mini LiPlay भारत में लॉन्च

Fujifilm का स्मार्ट कैमरा Instax Mini LiPlay भारत में लॉन्च

फोटोग्राफी के शौकीन और तुरंत ही अपनी फोटो प्रिंट कराने के इच्छुक भारतीय स्मार्टफोन धारकों के लिए Fujifilm ने एक हाइब्रिड इंस्टेंट कैमरा लॉन्च किया है। मशहूर कैमरा निर्माता कंपनी Fujifilm ने यह स्मार्ट कैमरा Instax Mini LiPlay के नाम से लॉन्च किया है। यह स्मार्ट कैमरा वायरलैस कनेक्टिविटी समेत कई खूबियों से युक्त है। इंस्टैक्स मिनी लीप्ले सिर्फ एक कैमरा नहीं है, बल्कि एक प्रिंटर भी है। आप इस कैमरे से खींचे गए फोटो की तुरंत तस्वीर भी निकाल सकते हैं। बस इसके लिए आपको एक कमांड देने की जरूरत होगी। इतना ही नहीं इस कैमरा की खासियत है कि यह स्मार्टफोन से भी ऑपरेट किया जा सकता है। आप अपने फोन से भी तस्वीरों का प्रिंट इसे कैमरे की मदद से ले सकते हैं। फुजीफिल्म इंस्टैक्स मिनी लीप्ले कैमरा एलसीडी डिस्प्ले स्क्रीन और वायरलैस कनेक्टिविटी जैसी सुविधाओं के साथ पेश किया गया है। कंपनी की ओर से भारत में इस कैमरा की कीमत 13,799 रुपए रखी गई है। फुजीफिल्म द्वारा यह उत्पाद स्टोन व्हाइट, एलिगेंट ब्लैक और ब्लश गोल्ड रंगों में पेश किया गया है।

Instax Mini LiPlay कैमरे के पीछे एक एलसीडी स्क्रीन भी है, जिसमें आप फोटो देखकर अपनी सुविधानुसार उसका प्रिंट निकाल सकते हैं। इसमें ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए बेहतर माइक्रोफोन भी दिया गया है। इसमें दिए साउंड रिकॉर्ड के फीचर्स से आप 10 सेकंड तक ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसे QR कोड के रूप में फोटो के साथ प्रिंट किया जा सकता है। यह डायरेक्ट प्रिंट फंक्शन की सुविधा देता है। इतना ही नहीं यह आपको अपने फोन से किसी भी इमेज को इंस्टाक्स मिनी फिल्म पर प्रिंट करने की सुविधा भी आपको देता है। कंपनी का दावा है Instax Mini LiPlay कैमरा भारतीय युवाओं और बाजार की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसे युवाओं की बदलती प्राथमिकताओं को देखते हुए ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है।

Fujifilm के स्मार्ट कैमरा Instax Mini LiPlay में रिमोट शूटिंग फंक्शन की सुविधा भी दी गइ है, जो एप के जरिए उपयोग में ली जा सकेगी। लीप्ले एप की मदद से आसानी से ग्रुप फोटोज खींची जा सकेंगी। कंपनी ने कहा कि हाइब्रिड इंस्टेंट स्मार्ट कैमरा क्रेडिट-कार्ड के आकार की मिनी फिल्म का भी समर्थन करता है। यह 10 डिजाइन फ्रेम की सुविधा के साथ आता है, जिसे यूजर कोई तस्वीर लेने से पहले या बाद में चुन सकता है। Fujifilm Instax Mini LiPlay की दूसरी खूबियों की बात करें तो यह पांच मेगापिक्सल रिजोल्यूशन, एफ/2 अपर्चर और 1/5 इंच के सीएमओएस सेंसर के साथ आता है। इसकी इनबिल्ट मैमोरी में 45 तस्वीरें सुरक्षित की जा सकती हैं, हालांकि स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रो—एसडी कार्ड इसमें लगाया जा सकता है। इसमें इनबिल्ट नॉन रिमूबेबल बैटरी भी है, जिसकी मदद से तस्वीरों के 100 प्रिंट दिए जा सकते हैं। फ्यूजीफिल्म इंडिया इंस्टैक्स सीरीज के कैमरों पर काफी काम कर रही है। कंपनी का मानना है कि इस सीरीज के कैमरे किफायती होने के साथ—साथ पोर्टेबल भी हैं। ये पोर्टेबल फोटो स्टूडियो के तौर पर भी काम कर सकता है। इसके जरिए कहीं भी, कभी भी अपनी फोटो खींच सकते हैं और प्रिंट कर सकते हैं। इन खूबियों के कारण ये भारतीय युवाओं को आकर्षित कर सकते हैं। इसके चलते कंपनी इंस्टैक्स कैमरे के कई रेंज बाजार में उतार चुकी है।