23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काम की गारंटी न ही भविष्य की सुरक्षा…नियम ही नहीं, सरकार कदम बढ़ाकर भूली

पलक झपकते ही आपके ऑर्डर पर सामान या सेवा डिलीवरी के लिए हाजिर गिग वर्कर्स के काम के घंटे तय नहीं हैं।

2 min read
Google source verification
gig_worker.jpg

पलक झपकते ही आपके ऑर्डर पर सामान या सेवा डिलीवरी के लिए हाजिर गिग वर्कर्स के काम के घंटे तय नहीं हैं। सर्विस रेटिंग खराब आने पर काम भी छिन जाता है। सर्विस डिलीवरी के समय दुर्घटना के लिए न बीमा और न भविष्य के लिए कोई गारंटी। नीति आयोग ने दो साल पहले इनको लेकर रिपोर्ट जारी की और राज्य सरकार ने पिछले साल कानून बनाया, लेकिन दशा नहीं बदली। उधर, पांच राज्य राजस्थान की तर्ज पर कानून बनाने की तैयारी कर रहे हैं। गिग वर्कर्स के कल्याण के लिए प्रदेश में 200 करोड़ रुपए के फंड की घोषणा हुई, लेकिन नियम नहीं बनाए गए। इसी तरह सरकार को गिग वर्कर्स के आंकड़े जुटाकर इनके वेलफेयर के लिए बोर्ड बनाना था, लेकिन पंजीकरण करीब ढाई हजार लोगों का ही किया गया और वेलफेयर बोर्ड का गठन ही नहीं हुआ।

कानून में यह प्रावधान
- कानून लागू होने के 60 दिन में संबंधित कंपनी को गिग वर्कर्स का डेटा सरकार को देना होगा।
- सभी गिग वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन होगा, राज्य सरकार उनको पहचान संख्या जारी करेगी।
- श्रम मंत्री की अध्यक्षता में वेलफेयर बोर्ड, गिग वर्कर्स व उनके प्लेटफॉर्म (कंपनी) के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
- वेलफेयर फंड बनेगा, जिसमें गिग वर्कर्स से संबंधित प्लेटफॉर्म की ओर से अंशदान जमा होगा।

इन कार्यों से जुड़े हैं गिग वर्कर
खाना पहुंचाने, सामान डिलीवर करने, घर बैठे बाल काटने और मसाज से लेकर ब्यूटीपार्लर तक की सुविधा, व्यक्तियों को लाने-ले जाने का कार्य।

इन राज्यों में कानून लाने की तैयारी
कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, हरियाणा व तमिलनाडु। इन राज्यों ने विधेयक का ड्राफ्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पूर्ववर्ती सरकार के अंतिम छ्ह माह के कार्यों की मंत्रिमंडलीय उपसमिति समीक्षा कर रही है, उनमें यह कानून भी है। नियम प्रक्रियाधीन है।
करण सिंह, आयुक्त,श्रम विभाग

प्रदेश में करीब पांच लाख गिग वर्कर हैं। इनको सामाजिक सुरक्षा देने के लिए पिछले साल कानून बन गया, लेकिन 6 माह से नियम नहीं बनने से इसका लाभ नहीं मिला।
पारस बंजारा, रोजगार एवं सूचना का अधिकार अभियान, राजस्थान

यह भी पढ़ें- पेपर लीक, पानी, महंगाई और भी बहुत कुछ...भजनलाल सरकार ने 3 महीने में लिए ये 20 बड़े फैसले