
जयपुर।
शिक्षक दिवस (teacher's Day) यानी 5 सितंबर के अवसर पर इस बार प्रदेश के शिक्षक 80 लाख रुपए का फंड एकत्र करेंगे और यह फंड एकत्र होगा झंडे से। यानी शिक्षा विभाग इस बार शिक्षकों को झंडियां बेच कर यह पैसा एकत्र करेगा। एकत्र राशि शिक्षकों के कल्याण पर ही खर्च की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इस बार एक झंडी की कीमत 100 रुपए रखी गई है। जिले के डीईओ अपने अधीनस्थ सरकारी और गैरसरकारी स्कूलों में झंडियों का वितरण करेंगे और दिए गए लक्ष्य के मुताबिक धन संग्रह करवाएंगे। झंडे बेचने से मिलने वाली राशि संबंधित डीईओ एकत्र करेंगे और एक ड्राफ्ट बनाकर निदेशालय को भेजा जाएगा। 5 सितंबर से 30 सितंबर तक यह राशि जमा की जाएगी। राशि को सचिव कोषाध्यक्ष राष्ट्रीय शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान माध्यमिक शिक्षा बीकानेर को जमा करवाना होगा।
अब 5 के बजाए 20 हजार रुपए की सहायता
इन झंडियों को बेचने से मिलने वाली राशि का उपयोग शिक्षक हित में ही किया जाएगा। अब तक राजकीय सेवा में रहते हुए किसी शिक्षक की मृत्यु पर 5 हजार की राशि मिला करती थी, 5 सितंबर 2021 के बाद से इस राशि को 20 हजार रुपए किया जा रहा है। शिक्षकों के केंद्र अथवा राज्य स्तर पर पुरस्कृत होने पर केंद्र सरकार की ओर से भारत भ्रमण की सुविधा दी जाती है।
मंडलवार लक्ष्य किया निर्धारित
विभाग ने झंडी बेचने के लिए राज्य में मंडलवार लक्ष्य भी निर्धारित किया है। जिसके मुताबिक जयपुर मंडल के शिक्षकों को 4400 झंडियां आवंटित कर 4 लाख 40 हजार रुपए एकत्र करने का लक्ष्य दिया गया है। झंडियां लेना ऐच्छिक होगा शिक्षकों को इसके लिए विभाग ने अनिवार्य नहीं किया है। झंडियों का वितरण विद्यार्थियों को किसी भी स्थिति में नहीं किया जा सकेगा।
मंडल आवंटित झंडियां राशि (रुपए में)
चूरू मंडल
चूरू ---- 1600 ----1 लाख 60 हजार रुपए
झुंझुनू ----1600---- 1 लाख 60 हजार रुपए
सीकर ----1600 ----1 लाख 60 हजार रुपए
चूरू संभाग ----4800---- 4 लाख 80 हजार रुपए
.......................
उदयपुर मंडल
उदयपुर---- 1000---- 1 लाख रुपए
चित्तौडगढ़़ ----1000---- 1 लाख रुपए
बांसवाड़ा ----1000---- 1 लाख रुपए
डूंगरपुर ----1000---- 1 लाख रुपए
राजसमंद---- 1000 ----1 लाख रुपए
प्रतापगढ़ ----1000---- 1 लाख रुपए
कुल ----6000 ----6 लाख रुपए
................
जोधपुर मंडल
जोधपुर ----1400 ----1 लाख 40 हजार
बाड़मेर---- 1400 ----1 लाख 40 हजार
जैसलमेर ----1400 ----1 लाख 40 हजार
कुल ----4200---- 4 लाख 20 हजार
................
पाली मंडल
पाली ----1200 ----1 लाख 20 हजार
जालौर---- 1000---- 1 लाख रुपए
सिरोही ----1000 ----1 लाख रुपए
कुल ----3200 ----तीन लाख 20 हजार रुपए
............
अजमेर मंडल
अजमेर---- 1300---- 1 लाख 30 हजार
नागौर---- 1100---- 1 लाख 10 हजार
भीलवाड़ा ----1100---- 1 लाख 10 हजार
टोंक ----1100 ----1 लाख 10 हजार
कुल---- 4600 ----4 लाख 60 हजार
..........
जयपुर मंडल
जयपुर ----1600---- 1 लाख 60 हजार
अलवर ----1400 ----1 लाख 40 हजार
दौसा ----1400 ----1 लाख 40 हजार
कुल ----4400 ----4 लाख 40 हजार
...............
भरतपुर मंडल
भरतपुर ----1100 ----1 लाख 10 हजार
सवाई माधोपुर ----1100 ----1 लाख 10 हजार
करौली---- 1100 ----1 लाख 10 हजार
धौलपुर ----1100---- 1 लाख 10 हजार
............
कोटा मंडल
कोटा ----1100 1 लाख 40 हजार
बूंदी ----1100 ----1 लाख 10 हजार
झालावाड़ ----1100 ----1 लाख 10 हजार
बारां ----1100 ----1 लाख 10 हजार
कुल ----4400---- 4 लाख 40 हजार
बीकानेर मंडल
बीकानेर---- 1400 ----1 लाख 50 हजार
श्रीगंगानगर---- 1300 ----1 लाख 30 हजार
हनुमानगढ़ ----1300 ----1 लाख 30 हजार
कुल ----4000 ----4 लाख रुपए
..............
किया जाएगा अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन
झंडी बेचने के साथ ही इस अवसर पर अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी लक्ष्य प्राप्ति के लिए किया जा सकेगा। दानादाताओं, स्थानीय निकाय, रोटरी और लॉयन्स क्लब के साथ बैठक कर उनसे धन संग्रह में सहयोग करने का आग्रह किया जा सकेगा। स्कूल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन इस अवसर पर किया जा सकेगा। यहां तक कि सिनेमा मालिकों को 5 सितंबर को होने वाले एक शो की आय राष्ट्रीय कल्याण प्रतिष्ठान में दान करने के लिए अनुरोध कर सकेंगे।
इनका कहना है,
इस बार कोविड के कारण बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया जा रहा। ऐसे में विभाग नई योजना शुरू करने जा रहा है। जिसके तहत शिक्षक दिवस पर शिक्षको को झंडे का विक्रय किया जाएगा। जो धन प्राप्त होगा वह भी शिक्षकों के कल्याण पर ही खर्च होगा। जिसकी राशि भी विभाग पांच हजार रुपए से बढ़ाकर 20 हजार रुपए करने जा रहा है।
सौरभ स्वामी, निदेशक,
माध्यमिक शिक्षा।
Updated on:
11 Aug 2021 09:05 am
Published on:
11 Aug 2021 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
