25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑस्कर में भेजेंगे फिल्म गदर-2, तारा और सकीना से आगे की कहानी होगी ‘गदर-3’

डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ऑडियंस के साथ देखी फिल्म

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Ravi Sharma

Sep 04, 2023

gdd2.jpg

जयपुर. ‘गदर’ फिल्म में एक्टर सन्नी देओल के हैंडपंप उखाड़ने के बाद पाकिस्तान में हैंडपंप को लेकर डर का माहौल हो गया था, इसलिए फिल्म ‘गदर-2’ में हैंडपंप उखाड़ने की बजाए सिर्फ उसे दिखाया गया है। ‘गदर’ फिल्म बनने से पहले इसे लोगों ने गटर कहा था, पुख्ता कहानी आने में 22 साल लगे लेकिन ‘गदर 2’ बनाने का डिसीजन सही साबित हुआ। फिल्म अब तक करीब 500 करोड़ का क्लेक्शन कर चुकी है। यह बातें रविवार को फिल्म ‘गदर 2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि फिल्म ‘गदर 2’ को ऑस्कर में भेजने के लिए कई बार कमेटी की ओर से मेल आ चुकी है। फिल्म को हम ऑस्कर के लिए जरूर भेजेंगे।

यहां का मौसम भी गुलाबी और लोगों की तबीयत भी गुलाबी

शर्मा ने कहा कि कई सालों पहले जयपुर में ‘वीर’ फिल्म की शूटिंग की थी। ज्यादा पब्लिक आने की वजह से एक दीवार टूट गई थी। गुलाबीनगरी के लोग बहुत गुलाबी है। यहां का मौसम भी गुलाबी तो लोगों की तबीयत भी गुलाबी है। उन्होंने कहा कि अब सबसे ज्यादा शूटिंग राजस्थान में होने लगी है। यहां पर लोगों का बहुत प्यार मिलता है।

अंत में लिखा है ‘टू बी कॉन्टीन्यूड’

‘गदर 3’ बनाने के सवाल पर अनिल ने कहा कि हमने ‘गदर 2’ के अंत में ’टू बी कॉन्टीन्यूड’ लिखा है। यदि गदर 3 फिल्म बनती है तो उसमें तारा-सकीना और चरणजीत-मुस्कान की जोड़ी जरूर रहेगी। उनके बिना ये फिल्म बनना संभव नहीं है। उन्होंने जयपुर में ऑडियंस के साथ फिल्म देखकर उन्हें सरपराइज दिया।

उम्मीद है कि 50 करोड़ लोग देखेंगे

सक्सेस फिल्म का क्रेडिट ऑडियंस को देते हुए उन्होंने कहा कि मैंने कई लोगों के साथ काम किया है, तो लगा कि दुनिया रिश्तों से चलती है। मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म को 50 करोड़ लोग देखेंगे। मैंने सोशल मीडिया पर देख कि पाकिस्तान में भी हमें प्यार मिल रहा है। अगर मैं एक डायरेक्टर के रूप में बात करूं तो उत्कर्ष शर्मा एक अच्छा एक्टर है। फिल्म में उसने बहुत अच्छा काम किया है। उसके पास अभी कई फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं।