जयपुर. गुरु पुष्य नक्षत्र में 25 मई को शहर के गणेश मंदिरों में प्रथम पूज्य गणपति का पंचामृत अभिषेक किया गया। इसके बाद अथर्वशीर्ष पाठ करते हुए मोदक अर्पित किए गए। गणेशजी को सिंदूरी चोला धारण कराकर नवीन पोशाक धारण कराई गई। वहीं भक्तों के द्वारा गणेश मंदिरों में गणपति अष्टोत्तर शतनाम के पाठ किए । गणेश मंदिरों में प्रथम पूज्य के दर्शन करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है।लोग प्रसाद चढ़ाकर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं। चांदपोल परकोटा गणेश मंदिर में पुष्य नक्षत्र में 101 किलो दूध से परकोटा गणेशजी का अभिषेक किया गया। युवाचार्य पंडित अमित शर्मा ने बताया कि गणपति को नवीन पोशाक धारण करा फूल बंगला झांकी सजाई गई। गणपति अथर्वशीर्ष के पाठ कर गणपति सहस्त्रनामावली से मोदक अर्पित किए गए। श्रद्धालुओं को रक्षा सूत्र बांध हल्दी की गांठ वितरित की गई। मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर, नहर के गणेशजी एवं सूरजपोल के श्वेत सिद्धी विनायक गणेश मंदिर समेत शहर के सभी मंदिरों में आयोजन हुए।