23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गजेंद्र शेखावत का बयान….मैं मुख्यमंत्री पद की रेस में नहीं

भाजपा ने अभी तक राजस्थान में अपना सीएम फेस घोषित नहीं किया है। पार्टी इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। इसी बीच केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बयान दिया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Sep 06, 2023

गजेंद्र शेखावत का बयान....मैं मुख्यमंत्री पद की रेस में नहीं

गजेंद्र शेखावत का बयान....मैं मुख्यमंत्री पद की रेस में नहीं

जयपुर। भाजपा ने अभी तक राजस्थान में अपना सीएम फेस घोषित नहीं किया है। पार्टी इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। इसी बीच केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बयान दिया है। मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर शेखावत ने कहा कि मैं कई बार इस बात को स्पष्ट कर चुका हूं कि मैं कतई मुख्यमंत्री पद की रेस में नहीं हूं। मैं जिस विचार परिवार से आता हूं, वहां पर व्यक्ति किस दायित्व के साथ और किस क्षेत्र में काम करेगा, यह भी हम खुद तय नहीं करते।

शेखावत ने कहा कि छात्रसंघ की राजनीति करने के बाद जहां सब लोग अपनी राजनीतिक सर जमीन को तलाश करते हैं, मैं उसे समय सीमावर्ती क्षेत्र पर 20 साल तक काम कर रहा था। मैंने भारतीय जनता पार्टी का दफ्तर नहीं देखा था। मुझे कहा गया कि तुमको राजनीतिक क्षेत्र में काम करना चाहिए तो मैं अपना काम कर रहा हूं। आगे अगर यह तय करेंगे कि मुझे सेवा भारती, विद्या भारती या वनवासी कल्याण परिषद में जाकर काम करना है तो मैं इसी उत्साह, ऊर्जा, उमंग और लगन के साथ कम करूंगा, क्योंकि जहां कहीं भी काम करूंगा, वहां एक ही उद्देश्य होगा, मां भारती की जय-जयकार करना।

भाजपा को वर्ष 2013 से बड़ा बहुमत मिलेगा

शेखावत ने दावा किया कि भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्राओं से जिस तरह की गति बनेगी, उससे अबकी बार राजस्थान में ऐतिहासिक परिणाम आएगा। वर्ष 2013 की 163 सीटों के कीर्तिमान से बड़ा आशीर्वाद देकर जनता भाजपा की सरकार बनाएगी। शेखवात ने बाड़मेर के विधायक पर भी तीखा हमला बोला और कहा कि उनके घोटालों से कोई अपरिचित नहीं है।

यह भी पढ़ें:-जो पार्टी राम को नहीं मानती, उसकी सरकार को हम रहने नहीं देंगे, उखाड़ फेंकेंगे-शेखावत

दो लाख महिलाओं के साथ अत्याचार

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दो लाख से ज्यादा महिलाओं के साथ अत्याचार और अपमानजनक घटनाएं हुईं। राजस्थान को देश की रेप कैपिटल बनाने का पाप गहलोत सरकार ने किया। आज प्रतिदिन 17 से 19 औसत रेप के मुकदमे राजस्थान में होते हैं, लेकिन सरकार के मुखिया कहते हैं कि इन मुकदमों के पीछे नाते-रिश्तेदारों का हाथ होता है और हम ज्यादा मुकदमे रजिस्टर करते हैं।

टिकट मांगना हर कार्यकर्ता का अधिकार

पार्टी में टिकटों के कई दावदारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव में टिकट मांगना कार्यकर्ता का अधिकार है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी में परंपरा है कि एक बार निर्णय हो जाने के बाद में हम सब लोग मिलकर चुनाव में विजय किस तरह से प्राप्त हो सके, इस दिशा में काम करते हैं।