31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ganesh Chaturthi 2023: घर बैठे लाइव देखें मोती डूंगरी गणेशजी का जन्मोत्सव, मंदिर की अनूठी पहल, आकर्षक स्कैन इमेज जारी

Ganesh Chaturthi 2023: भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी पर रवि योग व स्वाति नक्षत्र के साथ विभिन्न योग संयोग के बीच मंगलवार को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। घर—घर गणेश पूजन होगा।

2 min read
Google source verification
घर बैठे लाइव देखें मोती डूंगरी गणेशजी का जन्मोत्सव, मंदिर की अनूठी पहल, आकर्षक स्कैन इमेज जारी

घर बैठे लाइव देखें मोती डूंगरी गणेशजी का जन्मोत्सव, मंदिर की अनूठी पहल, आकर्षक स्कैन इमेज जारी

जयपुर। भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी पर रवि योग व स्वाति नक्षत्र के साथ विभिन्न योग संयोग के बीच मंगलवार को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। घर—घर गणेश पूजन होगा। मोती डूंगरी गणेशजी के दर्शनों को लिए शहर उमड़ेगा। इससे पहले आज सिंजारा मनाया जा रहा है। गणेशजी महाराज को मेहंदी अर्पित की जाएगी। आप घर बैठकर भी गणेशजी महाराज के दर्शन कर सकेंगे, इसके लिए मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है।

आकर्षक स्कैन इमेज जारी
मंदिर प्रबंधन की ओर से घर बैठे लाइव दर्शन के लिए एक आकर्षक स्कैन इमेज जारी की गई है, जिसे अपने मोबाइल पर स्कैन करते ही मोती डूंगरी गणशजी के लाइव दर्शन हो रहे है।

नौलड़ी का नोलखा हार के भाव जैसा शृंगार
मोती डूंगरी गणेशजी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भगवान गणेशजी के शाम 6.15 बजे पट खुलेंगे, भगवान गणेशजी का विशेष नौलड़ी का नोलखा हार के भाव जैसा शृंगार में दर्शन होंगे। चांदी के सिंहासन पर बैठ गणेशजी महाराज स्वर्ण मुकुट धारण किए नजर आएंगे। गणेशजी के सिंजारा पूजन किया जाएगा। उन्हें मेहंदी धारण करवाई जाएगी। इस दौरान डंके व खिलोने आदि भगवान को भेंट किये जायेंगे। इससे पहले शृंगार के चलते दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक दर्शन मंगल रहेंगे।

पांच स्थानों पर भक्तों मिलेगा प्रसाद
भगवान गणेश जी महाराज को सिंजारे की मेहंदी धारण करवाने के बाद शाम 7.30 बजे भक्तों को मेहंदी प्रसाद बांटा जाएगा। भक्तों को 3100 किलो मेहंदी प्रसाद बांटा जाएगा। मेहंदी प्रसाद मंदिर में पांच स्थानों पर बांटा जाएगा। महिलाओं और कन्याओं के लिए डोरा व मेहंदी की व्यवस्था के लिए अलग से कतार होगी। इस दिन शयन आरती रात 10 बजे होगी।