20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ganesh Chaturthi 2023: भगवान गणेशजी को अर्पित की सिंजारे की मेहंदी, लड्डओं के बीच विराजे नजर आए गणेशजी

Ganesh Chaturthi 2023: भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी पर रवि योग व स्वाति नक्षत्र के साथ विभिन्न योग संयोग के बीच मंगलवार को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। इससे पहले आज सिंजारा मनाया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Ganesh Chaturthi 2023: भगवान गणेशजी को अर्पित की सिंजारे की मेहंदी, लड्डओं के बीच विराजे नजर आए गणेशजी

Ganesh Chaturthi 2023: भगवान गणेशजी को अर्पित की सिंजारे की मेहंदी, लड्डओं के बीच विराजे नजर आए गणेशजी

जयपुर। भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी पर रवि योग व स्वाति नक्षत्र के साथ विभिन्न योग संयोग के बीच मंगलवार को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। इससे पहले आज सिंजारा मनाया जा रहा है। सुबह से ही मंदिरों में गणेशजी महाराज को मेहंदी अर्पित करना शुरू हो गया। मोती डूंगरी गणेशजी महाराज के आज शाम को 3100 किलो मेहंदी अर्पित की जाएगी। वहीं नगर के गणेशजी के लड्डुओं की झांकी के दर्शन हो रहे है।

ब्रह्मपुरी माउंट रोड स्थित नहर के गणेशजी मंदिर में त्रिदिवसीय श्री गणेश जन्मोत्सव आज से शुरू हुआ। सुबह गणपति के नवीन श्रंगार के दर्शनों के साथ असंख्य मोदकों की झांकी के दर्शनों के साथ दर्शन खुले। इसके बाद गणेशजी को मेहंदी अर्पित की गई। मंदिर में आने वाले भक्तों को सिन्दूर व सौभाग्यवर्धक मेहंदी का वितरण किया जा रहा है। वहीं 19 सितंबर को श्रीगणेश चतुर्थी पर्व सुबह 5 बजे मंगला से प्रारंभ होगा। इस दिन प्रभु को विशेष राजशाही पोषाक व स्वर्ण मंडित मुकुट धारण करवाया जाएगा।

गढ़ गणेशजी को मेहंदी अर्पित
नाहरगढ़ की पहाड़ियों पर स्थित गढ़ गणेशजी मंदिर में महंत प्रदीप औदिच्य के सान्निध्य में आज सिंजारा महोत्सव मनाया जा रहा है। गणेश चतुर्थी पर सुबह 4.30 बजे दर्शन खुलेंगे, रात 12 बजे तक भक्त ठाकुरजी के दर्शन कर सकेंगे।

यहां मेहंदी लगाने के लिए उमड़ी भीड़
सूरजपोल बाजार स्थित श्वेत सिद्धि विनायक गणेशजी मंदिर में महंत मोहनलाल शर्मा के सान्निध्य में सिंजारा महोत्सव मनाया जा रहा है। गणेशजी महाराज को मेहंदी धारण करवाने के बाद भक्तों को मेहंदी प्रसाद के साथ रक्षा सूत्र बांटे जा रहे हैं।

मेहंदी अर्पण के साथ ही भीड़ उमड़ी
गलता गेट स्थित गीता गायत्री गणेशजी मंदिर में पंडित राजकुमार चतुर्वेदी के सान्निध्य में सुबह गणेशजी को मेहंदी अर्पण की गई, इसके साथ ही मंदिर में मेहंदी प्रसाद लेने और मेहंदी लगवाने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी।

यह भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी पर बन रहे ये विशेष संयोग, गणेश पूजन का ये रहेगा श्रेष्ठ समय, शास्त्रों में भी बताया इसे श्रेष्ठ

यहां भी आयोजन
चांदपोल बाहर स्थित परकोटे वाले गणेशजी मंदिर में गणेश जन्मोत्सव के तहत आज सिंजारा मनाया जा रहा है। गणेशजी महाराज को मेहंदी अर्पित की गई। इसके अलावा शहर के अन्य मंदिरों में भी गणेश जन्मोत्सव के आयोजन शुरू हो चुके है।