26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणपति के लगा सवा लाख मोदकों का भोग, देखें वीडियो

नौदिवसीय गणेशोत्सव का आगाज, मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में सजी सवा लाख मोदकों की झांकी, मोदकों के बीच विराजे गजानन

less than 1 minute read
Google source verification
ganesh g

जयपुर. गणेश चतुर्थी पर्व के मद्देनजर नौ दिवसीय भगवान गणेश के जन्मोत्सव के कार्यक्रमों का विधिवित आगाज बुधवार से हुआ। मोती डूंगरी गणेश मंदिर में महंत पं. कैलाश शर्मा के सान्निध्य में सजी सवा लाख मोदकों की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। शहरवासी समेत दूरदराज से आए भक्तों और विदेशी मेहमानों ने भी प्रथम पूज्य के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना कर झांकी को कैमरे में कैद किया।

सुबह से लेकर रात तक करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने मोदक झांकी के दर्शन किए। झांकी में 251 किलो के दो मोदक आकर्षण का केन्द्र रहे। 51 किलो के पांच, 21 किलो के 21, सवा किलो के किलो 1100 मोदक थाल में सजाकर रखे गए थे। अन्य छोटे मोदक से मंदिर का गर्भगृह सजाया।

इस मौके पर भगवान फूलों के झरोखे में विराजमान रहे। महंत ने बताया कि भगवान को माणक और पन्ना युक्त विशेष मुकुट धारण कराया गया। गर्भगृह के स्वर्णिम आवरण के बीच पीले मोदकों की झांकी बहुत ही मनोरम नजर आई। शाम को भक्तों को प्रसादी वितरित की।

गुरूवार को पंचामृत अभिषेक होगा। इसके बाद ध्वज पूजन कर मंदिर शिखर पर नवीन ध्वज फहराया जाएगा। 26 से 29 अगस्त तक ध्रुपद, कथक नृत्य और भजन संध्या कार्यक्रम शाम को होंगे।