
Be Alert: जयपुर में घूम रही बदमाशों की गैंग, आप भी हो सकते हैं अगला शिकार
जयपुर। राजधानी जयपुर में इन दिनों बदमाशों की गैंग घूम रही है। बस हो या अन्य वाहन, बस मौका मिला नहीं कि लोगों को अपना शिकार बना लेती है। मानसरोवर थाना इलाके में एक लोडिंग वाहन में रखा 65 हजार रुपयों से भरा बैग किसी ने पार कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में शंकर कॉलोनी नया विद्याधर नगर जयपुर निवासी अमन मूलचंदानी ने थाने में मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि 9 दिसंबर को उसकी कंपनी का वाहन वरुण पथ मानसरोवर स्थित जे.के जनरल स्टोर में सामान उतार रहा था। इसी दौरान कर्मचारी आकाश सामान को उतारकर दुकानदार से हिसाब कर रहा था। चालक बाबूलाल मीणा गाड़ी से उतरकर पानी पीने चला गया। जब वह लौट कर आया तो चालक सीट पर रखा बैग गायब था। बैग में 65,550 रुपए रखे हुए थे। पुलिस अब आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
बस में युवक की जेब से 84 हजार पार
इधर, गांधी नगर थाना इलाके में नारायण सिंह सर्किल के पास बस में सफर करते समय किसी ने एक व्यक्ति की जेब से 84 हजार रुपए पार कर लिए। पीड़ित का कहना है कि वह बांसवाड़ा से जयपुर में गाय खरीदने आया था। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में बांसवाड़ा निवासी अंबालाल ने थाने में मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि 10 दिसंबर को वह और उसके साथी जयेश और विट्ठल बांसवाड़ा से जयपुर गाय खरीदने आए थे। सुबह 5.30 बजे वह वह मिनी बस में सिंधी कैंप में बैठे। पीड़ित को शक है कि बस में उसके पीछे चार-पांच युवक थे। इस दौरान किसी ने उनकी जेब से 84 हजार रुपए पार कर लिए। बस में उतरने के बाद जब उन्होंने पैसे संभाले तो वह गायब मिले।
Published on:
11 Dec 2022 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
