29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Be Alert: जयपुर में घूम रही बदमाशों की गैंग, आप भी हो सकते हैं अगला शिकार

मानसरोवर में पानी पीने उतरा चालक, गाड़ी से 65 हजार से भरा बैग पारनारायण सिंह सर्कल के नजदीक जेबतराश ने निकाले रुपए

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Dec 11, 2022

Be Alert: जयपुर में घूम रही बदमाशों की गैंग, आप भी हो सकते हैं अगला शिकार

Be Alert: जयपुर में घूम रही बदमाशों की गैंग, आप भी हो सकते हैं अगला शिकार


जयपुर। राजधानी जयपुर में इन दिनों बदमाशों की गैंग घूम रही है। बस हो या अन्य वाहन, बस मौका मिला नहीं कि लोगों को अपना शिकार बना लेती है। मानसरोवर थाना इलाके में एक लोडिंग वाहन में रखा 65 हजार रुपयों से भरा बैग किसी ने पार कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में शंकर कॉलोनी नया विद्याधर नगर जयपुर निवासी अमन मूलचंदानी ने थाने में मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि 9 दिसंबर को उसकी कंपनी का वाहन वरुण पथ मानसरोवर स्थित जे.के जनरल स्टोर में सामान उतार रहा था। इसी दौरान कर्मचारी आकाश सामान को उतारकर दुकानदार से हिसाब कर रहा था। चालक बाबूलाल मीणा गाड़ी से उतरकर पानी पीने चला गया। जब वह लौट कर आया तो चालक सीट पर रखा बैग गायब था। बैग में 65,550 रुपए रखे हुए थे। पुलिस अब आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
बस में युवक की जेब से 84 हजार पार
इधर, गांधी नगर थाना इलाके में नारायण सिंह सर्किल के पास बस में सफर करते समय किसी ने एक व्यक्ति की जेब से 84 हजार रुपए पार कर लिए। पीड़ित का कहना है कि वह बांसवाड़ा से जयपुर में गाय खरीदने आया था। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में बांसवाड़ा निवासी अंबालाल ने थाने में मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि 10 दिसंबर को वह और उसके साथी जयेश और विट्ठल बांसवाड़ा से जयपुर गाय खरीदने आए थे। सुबह 5.30 बजे वह वह मिनी बस में सिंधी कैंप में बैठे। पीड़ित को शक है कि बस में उसके पीछे चार-पांच युवक थे। इस दौरान किसी ने उनकी जेब से 84 हजार रुपए पार कर लिए। बस में उतरने के बाद जब उन्होंने पैसे संभाले तो वह गायब मिले।