17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

चाकू दिखाकर चेन लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

- लुटेरे से दो और सुनार से तीन चेन बरामद

Google source verification

जयपुर

image

GAURAV JAIN

Sep 23, 2023

जयपुर. पुलिस आयुक्तालय की सीएसटी ने शहर में चाकू दिखाकर चेन लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश कर एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने लूट की चेन खरीदने वाले सुनार को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी से सोने की पांच चेन बरामद की है।

पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि चेन लुटेरों को पकड़ने के लिए सीएसटी को टारगेट दिया गया। सीएसटी ने 48 घंटे में लुटेरे को पकड़ा। पूछताछ में लुटेरे ने जवाहर सर्कल, बजाज नगर और चित्रकूट थाना क्षेत्र में वारदात करना कबूला है। चेन लूट के मामले में शास्त्री नगर स्थित संजय नगर निवासी साजिद उर्फ साहिल (29) और विद्याधर नगर स्थित नया खेड़ा में एलएस नगर निवासी सुनार नीरज जैन को गिरफ्तार किया है। सुनार से लूट की खरीदी हुईं तीन और साजिद से दो चेन बरामद की है। पुलिस लूट की वारदात में साथ देने वाले अन्य आरोपी मोहम्मद ओवेश की तलाश कर रही है। आरोपी साजिद से एक चाकू और 39500 रुपए भी बरामद किए हैं। आरोपी साजिद दिल्ली में कपड़े की दुकान पर काम करता है और आलीशान जीवन जीने के लिए चेन लूट की वारदात को अंजाम देने लगा। आयुक्त जोसफ ने बताया कि आरोपी साजिद 17 सितम्बर को जयपुर आया और उसी दिन दो चेन लूटी। फिर 19 व 20 सितम्बर को एक-एक चेन लूटी।

नाबालिग था, तब से कर रहा वारदात

अतिरिक्त आयुक्त कैलाश बिश्नोई ने बताया कि आरोपी साजिद से पूछताछ में सामने आया कि वह नाबालिग था, तभी से जेब काटना, लूट करना, पर्स, मोबाइल व चेन स्नैचिंग की वारदात करने लगा था। वारदात के बाद दिल्ली भाग जाया करता था। आरोपी के खिलाफ मारपीट, लूट, डकैती व चेन स्नैचिंग के 9 प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी साजिद को बापर्दा गिरफ्तार किया है।


नोएडा में कई वारदात, दर्ज एक नहीं

पूछताछ में आरोपी साजिद ने बताया कि नोएडा में भी चेन लूट की कई वारदात की। वहां एक भी वारदात में पकड़ा नहीं गया। नोएडा में चेन लूट का मामला भी दर्ज नहीं किया गया।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़