जयपुर। भाड़ौती क्षेत्र के देवली बनास में कार्रवाई करने आई खनन विभाग की टीम पर खनन माफियाओं ने हमला बोल दिया। हमले के दौरान की गई पत्थरबाजी में माइनिंग विभाग की गाड़ी के शीशे टूट गए, वहीं टीम के सदस्य जान बचाकर इधर-उधर भागे। सूचना पाकर आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल मौके पर संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक राजवीर सिंह मौके पर पहुंचे हैं। इधर, मामले के बाद कोई अधिकारी इस संबंध में कुछ भी कहने से कतरा रहा है। गौरतलब है कुछ दिनों पूर्व बजरी माफियाओं ने जस्टाना चैक पोस्ट पर भी हमला कर दिया था। इसमें दो जवान घायल हुए थे। घटना के बाद क्षेत्र के लोग खौफजदा हैं।