22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Alert: पुलिस जैसी वर्दी पहनकर घुम रही गैंग.. बड़ी वारदतें कर रहीं.. अब ये कांड किया

उसके बाद दोनो ने पवन को कार से बाहर निकाला ओर बुरी तरह से मारपीट कर सड़क पर ही छोड़ गए।

less than 1 minute read
Google source verification
fake police

Daughters had to be police, father made out by making fake police to r

जयपुर
पुलिस जैसी वर्दी पहनकर आए दो लुटेरों ने एक कार चालक को पीटा और उसकी कार लूट ली। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने पूरे शहर में कार सर्च करने के लिए नाकाबंदी भी की लेकिन कार नहीं मिली। बाद में पुलिस ने मानसरोवर थाने में केस दर्ज कर लिया। जांच कर रही पुलिस ने बताया कि कोटा निवासी पवन कुमार के साथ यह वारदात हुई। पवन जिनके यहां काम चलाता है उनके दोस्त के बेटे की सीकर में शादी थी।

पवन अपने मालिक के दोस्त को सीकर छोड़कर वापस लौट रहा था। जयपुर आने के बाद रात ज्यादा हो जाने के कारण उसने मानसरोवर स्थित एक ढाबे पर खाना खााया और उसके बाहर ही कार में ही आराम करने लगा। इसी दौरान खाकी जैसी वर्दी पहने दो युवक वहां आए। वे पुलिस की जैसी सख्त भाषा बोल रहे थे। उन्होनें उसे धमकाया और कहा कि वे मानसरोवर थाने से आए हैं। कार चैक करानी होगी।

पवन ने कार चैक कराई, लेकिन कार में कुछ नहीं मिला। बाद में दोनो ने उसे कहा कि थाने चलना होगा और वहां भी चैकिंग करानी होगी। पवन तैयार हो गया। जब वे तीनों कार से जाने लगे तो दोनो बदमाशों में से एक ने कार सुनसान जगह पर रुकवाई। उसके बाद दोनो ने पवन को कार से बाहर निकाला ओर बुरी तरह से मारपीट कर सड़क पर ही छोड़ गए। उसका मोबाइल फोन, कैश और कार लेकर बदमाश फरार हो गए।