
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर। Gangster Lawrence Bishnoi को रिमांड अवधि खत्म होने के बाद जवाहर सर्कल थाना पुलिस ने वीसी के जरिए जयपुर मेट्रो-प्रथम की एसीएमएम कोर्ट-9 में पेश किया। कोर्ट ने लॉरेंस का रिमांड सात दिन के लिए बढ़ा दिया। पेशी के दौरान लॉरेंस ने प्रार्थना पत्र देकर कांग्रेस व आम आदमी पार्टी से जान को खतरा बताया।
लॉरेंस के प्रार्थना पत्र पर कोर्ट दो मार्च को सुनवाई करेगा। इसी के साथ जवाहर सर्कल थाना पुलिस ने कोर्ट में कहा कि लॉरेंस की मेडिकल जांच के लिए डॉक्टर्स की टीम बनाई है जो अब थाने में ही स्वास्थ्य जांच कर रही है। पुलिस ने कोर्ट में कहा कि पुलिस को जांच व पूछताछ के लिए समय चाहिए, ऐेसे में रिमांड अवधि बढ़ानी चाहिए। जिसका लॉरेंस के अधिवक्ता दीपक चौहान ने विरोध किया।
अधिवक्ता चौहान ने कहा कि उसे कांग्रेस और आप दोनों पार्टियां झूठेेे केसों में फंसा रही है। उसे इन दोनों पार्टियों से जान का खतरा है। कोर्ट ने लॉरेंस की प्रार्थना पत्र को रिकॉर्ड पर ले लिया। लॉरेंस ने कोर्ट से बठिंडा जेल में सीसीटीवी फुटेज मंगवाने की गुहार करते हुए कहा कि वह लंबे समय से पुलिस व न्यायिक हिरासत में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में है। वह दो साल से किसी प्राइवेट व्यक्ति से नहीं मिला है तो कैसे किसी से रंगदारी मांग सकता है।
जयपुर कमिश्नरेट पुलिस के साथ विभिन्न सुरक्षा एजेन्सियों ने लॉरेंस से पूछताछ की। जिसमें सामने आया कि गैंगस्टर लॉरेंस ने गैंग के एक सदस्य के जरिए सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले भाई अनमोल विश्नोई, भांजे सचिन थाकण और गैंगस्टर रोहित गोदारा का फर्जी पासपोर्ट बनवा दिया था। हत्या के बाद तीनों विदेश भाग गए। गोल्डी बराड़ पहले से ही विदेश में था। विदेश से ही रोहित गोदारा ने सीकर में राजू ठेहट की हत्या करवाई थी। यह भी बताया कि उसकी गैंग के अधिकांश गैंगस्टर पाकिस्तान, कनाड़ा, मलेशिया में है।
Published on:
24 Feb 2023 11:52 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
