2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड, दो बदमाशों को रात में दबोचा, तीन सुबह पकड़ लिए

प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के मामले में जयपुर रेंज के आईडी उमेश दत्ता और सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने रात भर सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस को बदमाशों की लोकेशन नीमकाथाना और खेतड़ी के बीच की आई थी। इस लिहाज से पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए रात में ही पूरी घेराबंदी कर डाली।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Dec 04, 2022

गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड,  दो बदमाशों को रात में दबोचा, तीन सुबह पकड़ लिए

गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड, दो बदमाशों को रात में दबोचा, तीन सुबह पकड़ लिए

प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के मामले में जयपुर रेंज के आईडी उमेश दत्ता और सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने रात भर सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस को बदमाशों की लोकेशन नीमकाथाना और खेतड़ी के बीच की आई थी। इस लिहाज से पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए रात में ही पूरी घेराबंदी कर डाली। यहां तक कि पुलिस ने खेतों में भी अपना डेरा डाला। हाड़ कपाती सर्दी में पुलिस को सफलता तब मिली जब आधी रात को दो बदमाशों को पकड़ लिया गया जबकि तीन बदमाशों को पुलिस ने सुबह धर दबोचा। डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि राजू ठेहट की हत्या करने में पांच बदमाश शामिल थे। पुलिस ने सभी बदमाशों को पकड़ लिया और पुलिस की टीम उनसे पूछताछ करने में लगी हुई है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से क्रेटा गाड़ी भी बरामद कर ली हैं।

15 स्थानों पर दी गई थी दबिश
सीकर में शनिवार को गैंगस्टर राजू ठेहठ हत्याकांड को अंजाम देकर फरार हुए हत्यारों की तलाश में सीकर, झुंझुनू और चूरू पुलिस द्वारा पूरी रात भर खेतड़ी, नीमकाथाना सहित विभिन्न 15 स्थानों पर दबिश देने के बाद रविवार सुबह पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल सभी 5 बदमाशों को हरियाणा के डाबला बॉर्डर के आगे से राउंडअप किया है। डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए 5 बदमाशों से वारदात में प्रयुक्त हथियार कारतूस सहित बरामद किए गए हैं। बदमाशों द्वारा वारदात को अंजाम देने के बाद फरार होने के लिए झुंझुनू के पास से लूटी गई क्रेटा कार भी बरामद की गई है।

चेहरे पर नहीं था खौफ
राजू ठेहट की हत्या करने बदमाश राजस्थान और हरियाणा से थे। हत्या करने वाले नवीन बॉक्सर, जतिन जॉनी, सतीश और हिमांशु सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने राजू ठेहट की हत्या करने से पहले पूरी तरह रैकी की थी। उन्हें ठेहट के बाहर आने के बारे में पूरी जानकारी थी। यही वजह थी कि वारदात करने के बाद उनके चेहरे पर किसी तरह का खौफ नहीं था। वह हथियार हवा में लहराते हुए पहले पैदल गए और वहां से ताराचंद की गोली मारने के बाद कार लूट ली। कार से आरोपी वहां से भाग गए थे। गौरतलब है कि सीकर के पिपराला रोड स्थित राजू ठेहट के घर के बाहर बदमाशों ने उन्हें सेल्फी खिंचने के बहाने बुलाया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी। पहले बदमाशों ने तीन गोलियां मारी फिर दुबारा आकर 54 गोलियां से ताबड़तोड़ फायरिंग कर राजू ठेहट की हत्या कर दी थी।