Gangster Raju Thehat Murder Case: जयपुर। कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट को मारने का प्लान कनाड़ा में तैयार किया गया था। कनाड़ा में बैठे लॉरेन्स विश्नोई ग्रुप के रोहित गोदारा ने राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी लेने का पोस्ट भी किया।
Gangster Raju Thehat Murder Case: जयपुर। कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट को मारने का प्लान कनाड़ा में तैयार किया गया था। कनाड़ा में बैठे लॉरेन्स विश्नोई ग्रुप के रोहित गोदारा ने राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी लेने का सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया। इस पोस्ट में राजू ठेहट को आनन्दपाल और बलवीर की हत्या में शामिल होना बताया गया। जिसका बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया। कनाड़ा में हुई साजिश को रोहित गोदारा के गुर्गों ने सीकर में अंजाम दिया। राजू ठेहट की हत्या के बाद रोहित गोदारा ने फेसबुक में इसकी जानकारी दी और बदला लेने की बात कही।
सेल्फी लेने के बहाने बुलाया था ठेहट को
बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के लिए पूरा प्लान तैयार किया था। इसके तहत पहले राजू ठेहट को घर से बाहर बुलवाया। बदमाश कोचिंग छात्र बनकर पहुंचे थे और राजू ठेहट से कहा कि वह उनके साथ सेल्फी लेना चाहते है। इसी दौरान जब वह घर से बाहर आया तो बदमाशों ने तीन फायर कर दिए, जिससे वह घर के बाहर ही गिर गया। इसके बाद बदमाश वापस आए और उस पर ताबड़तोड़ 54 गोलियां को बारिश कर दी। इसके बाद बदमाश हवा में हथियार लहराते हुए वहां से चले गए। बदमाशों ने भागने के लिए नागौर निवासी ताराचंद की हत्या कर कार लूट ली।
पांच बदमाशों को दबोच लिया
पुलिस ने इस मामले में पांच बदमाशों को दबोच लिया। सीकर जिले के निवासी मनीष जाट व विक्रम गुर्जर, हरियाणा के भिवानी जिले के सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल व नवीन मेघवाल को गिरफ्तार किया गया है।