19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

राजस्थान में वर्चस्व की जंग, गैगस्टर राजू ठेहट पर फायरिंग कर उतारा मौत के घाट

राजस्थान में एक बार फिर वर्चस्व की जंग छिड़ गई है । राजस्थान के सीकर जिले में गैंगस्टर राजू ठेहट पर फायरिंग कर हत्या करने का मामला सामने आया हैं। घटना सीकर जिले के पिपराली रोड़ स्थित राजू ठेहट के घर की है ।

Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Dec 03, 2022

राजस्थान में एक बार फिर वर्चस्व की जंग छिड़ गई है । राजस्थान के सीकर जिले में गैंगस्टर राजू ठेहट पर फायरिंग कर हत्या करने का मामला सामने आया हैं। घटना सीकर जिले के पिपराली रोड़ स्थित राजू ठेहट के घर की है । जहां कोचिंग की ड्रेस में पहुंचे बदमाशों ने राजू ठेहट को बाहर बुलाया और उस पर गोलियां बरसा दी। अचानक हुई फायरिंग की घटना में एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई । फायरिंग करने के बाद बदमाश कुछ दूरी से वापस लौटे और राजू ठेहट की मौत की पुष्टि कर फरार हो गए । सीकर में हुई बड़ी गैंगवार की खबर लगते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया । सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बदमाशों को पकड़ने के लिए जिलेभर में ए श्रेणी की नाकाबंदी कराई । पुलिस ने बदमाशों को चिन्हित करने के लिए इलाके में सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले । गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या करने के बाद बदमाशों ने हथियारों के दम पर एक कार लूटी और नीमकाथाना से होते हुए खेतड़ी जाकर दूसरी गाड़ी बदल ली । बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने प्रदेशभर में नाकाबंदी कर तलाश शुरू की है । वहीं गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर लॉरेंस विश्नोई गैंग के बदमाश रोहित गोदारा ने इसकी जिम्मेदारी ली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

घर के बाहर की हत्या, सीसीटीवी कैमेर में कैद हुआ घटनाक्रम
राजू ठेहट को मारने के लिए बदमाश कोचिंग की यूनिफॉर्म पहने चार हमलावार उस पर फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। आरोपी गोली मारकर एक बार भागते और लौटकर फिर गोलियां मारते दिख रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गौरतलब है कि राजू ठेठ और आनंदपाल गैंग की लंबे समय से दुश्मनी थी। इससे पहले भी 2014 में राजू ठेठ पर हमला हुआ था। जिसमें वह बच गया था। 2017 में आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद गैंगवार खत्म होने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन, घटना ने फिर गैंगवार को हवा दे दी है।