ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर कार्यभार ग्रहण करते ही एक्शन मोड़ में आ गई हैं। उन्होंने पहली ही बैठक में सफाई और हाजिरी को लेकर सख्ती दिखाई। शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर ग्रेटर निगम मुख्यालय में महापौर ने बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुकानों पर कचरा पात्र रखवाएं। सफाई अभियान की शुरुआत टोंक रोड से की जाएगी। बैठक में महापौर ने कहा कि हाजिरी रजिस्टर में सफाई कर्मचारी खुद हस्ताक्षर करेंगे। शहर के सभी पार्कों में लगी पट्टिकाओं पर जुड़े बीट के सफाई कर्मचारियों की संख्या भी लिखी जाए। इस दौरान महापौर ने अपने पर्स से कपड़े का थैला निकाला और कहा कि मैं सब्जी लेने के लिए जाती हूं तो इस थैले का उपयोग करती हूं। आप सब भी इस थैले को अपने साथ रखें और लोगों को भी प्रोत्साहित करें। इसके लिए अभियान चलाया जाए।