18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

टोंक रोड से शुरू होगा सफाई अभियान, दुकानों के बाहर रखे जाएंगे कचरा पात्र

बैठक में महापौर ने दिए निर्देश  

Google source verification

जयपुर

image

Amit Pareek

Nov 13, 2022

ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर कार्यभार ग्रहण करते ही एक्शन मोड़ में आ गई हैं। उन्होंने पहली ही बैठक में सफाई और हाजिरी को लेकर सख्ती दिखाई। शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर ग्रेटर निगम मुख्यालय में महापौर ने बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुकानों पर कचरा पात्र रखवाएं। सफाई अभियान की शुरुआत टोंक रोड से की जाएगी। बैठक में महापौर ने कहा कि हाजिरी रजिस्टर में सफाई कर्मचारी खुद हस्ताक्षर करेंगे। शहर के सभी पार्कों में लगी पट्टिकाओं पर जुड़े बीट के सफाई कर्मचारियों की संख्या भी लिखी जाए। इस दौरान महापौर ने अपने पर्स से कपड़े का थैला निकाला और कहा कि मैं सब्जी लेने के लिए जाती हूं तो इस थैले का उपयोग करती हूं। आप सब भी इस थैले को अपने साथ रखें और लोगों को भी प्रोत्साहित करें। इसके लिए अभियान चलाया जाए।