25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में कचरा उठाने वाला ट्रैक्टर चोरी, जीपीएस की वजह से पकड़े चोर

राजधानी जयपुर में एक ट्रैक्टर चोरी होने का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification
जयपुर में कचरा उठाने वाला ट्रैक्टर चोरी, जीपीएस की वजह से पकड़े चोर

जयपुर में कचरा उठाने वाला ट्रैक्टर चोरी, जीपीएस की वजह से पकड़े चोर

जयपुर। राजधानी जयपुर में एक ट्रैक्टर चोरी होने का मामला सामने आया है। मामला सांगानेर थाना इलाके का है। जहां 6 जनवरी को ट्रेक्टर चोरी हुआ। लेकिन पुलिस ने दो दिन बाद 8 जनवरी को ट्रेक्टर को बरामद कर लिया। पुलिस ट्रैक्टर तक आसानी से पहुंच गई। क्योंकि ट्रैक्टर में जीपीएस लगा था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें : रीना और कंचन कर रही थी गलत काम, पति करा रहा था, पुलिस ने पकड़ा

थानाधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि हैड कांस्टेबल सुरजमल, कांस्टेबल केदारमल और मुकेश की टीम ने यह कार्रवाई की है। 7 जनवरी को पुलिस के सामने यह मामला आया। परिवादी दौसा निवासी रोशन लाल सैनी ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसके पास ट्रेक्टर ट्राली है। जो नगर निगम ग्रेटर में लगे है। सांगानेर इलाके में कचरा उठाने का काम ट्रैक्टर ट्रॉली से किया जाता है। 6 जनवरी को शाम को ड्राइवर राजू ने बंबाला कचरा डिपो पर हर दिन की तरह ट्रेक्टर ट्रॉली खड़ा किया। अगले दिन देखा तो ट्रेक्टर गायब मिला।

यह भी पढ़ें : जयपुर में एंबुलेंस ड्राइवर निकला चोर, पुलिस को छकाता रहा और करता रहा वारदातें..

जिसके बाद पुलिस ने वाहन चोरों की तलाश शुरू की। पुलिस को जीपीएस से लोकेशन मिल रही थी कि टोंक रोड़ से ट्रैक्टर गुजर रहा है। जिसकी वजह से पुलिस उन इलाकों में मुखबीरों से जुड़ी हुई थी। जहां से ट्रैक्टर की लोकेशन मिल रही थी। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि पदमपुरा में महात्मा गांधी कॉलेज के पास दो युवक ट्रैक्टर बेचने की फिराक में है। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को दबोचा।

पुलिस ने मौके से आरोपी राजमल बैरवा और मुनीराज मीणा को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी सवाई माधोपुर के रहने वाले है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह ट्रैक्टर को सवाई माधोपुर ले जाकर बजरी के काम में लेना चाहते थे।