17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट्रोलियम कंपनियों ने बढ़ा दी हैं घरेलू व व्यावसायिक सिलेण्डर की कीमत, ₹93 के उछाल के साथ इतने में मिलेंगे

कीमत वृद्धि के साथ सब्सिडी बढऩे से उपभोक्ता पर भार आएगा 4.60 रुपए। घरेलू सिलेण्डर मिलेगा ७३० रुपए में और व्यावासियक मिलेगा १३१४.५० रुपए में।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vijay ram

Nov 01, 2017

Gas Cylinder

Gas Cylinder

जयपुर . पेट्रोलियम कंपनियों ने आर्थिक समीक्षा के बाद बुधवार को घरेलू व व्यावसायिक श्रेणी के सिलेण्डर की कीमतों में वृद्धि कर दी। घरेलू सिलेण्डर की कीमत ९३.५० रुपए तथा व्यावसायिक सिलेण्डर की कीमत में १४६.५० रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
घरेलू सिलेण्डर १४.२ किलो का अब ७३० रुपए का मिलेगा। पहले इसकी कीमत ६३६.५० रुपए थी। लेकिन कीमत में वृद्धि के साथ सब्सिडी बढ़ाए जाने से उपभोक्ता पर भार ४.६० रुपए का ही पड़ेगा। पहले सब्सिडी १४३.१० रुपए मिल रही थी, लेकिन अब २३२ रुपए मिलेगी।

इसी प्रकार व्यावसायिक श्रेणी का सिलेण्डर अब १३१४.५० रुपए में मिलेगा। पहले इसकी कीमत ११६८ रुपए थी।
---

१४.२ किलो गैस सिलेण्डर (घरेलू)
पहले - ६३६.५० रुपए
अब - ७३० रुपए
बढ़ोतरी - ९३.५० रुपए
---

१९ किलो गैस सिलेण्डर (व्यावसायिक)
पहले - ११६८
अब - १३१४.५०
बढ़ोतरी - १४६.५० रुपए की