सूरतगढ़ में बठिंडा से गुजरात जा रहा गैस से भरा टैंकर रविवार देर रात सूरतगढ़ हनुमानगढ़ फोरलेन स्थित सैनी गार्डन के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद गनीमत यह रही कि टैंकर में आग नहीं लगी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। वही टैकर पलटने की सूचना मिलने पर सिटी पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने इस मार्ग से वाहनों की आवाजाही बंद करवा दी तथा टैंकर मालिक को सूचित कर दिया। बठिंडा से गैस एजेंसी की विशेष टीम यहां पहुंच रही है, जो टैंकर से गैस को निकालकर कर अन्य टैंकर में भरेगी।
जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब दो बजे बठिंडा से एक गैस एजेंसी से भरा गैस टैंकर गुजरात की तरफ जा रहा था। इस दौरान सूरतगढ़ हनुमानगढ़ फोरलेन स्थित सैनी गार्डन के पास टैंकर मोड पर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद चालक वहां से भाग गया। वही, टैंकर से गैस का रिसाव शुरू हो गया। जिला पुलिस कंट्रोल रूम से हादसे की सूचना मिलने पर सिटी थाना अधिकारी कृष्ण लाल पुलिस जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे तथा इस सड़क मार्ग को आवाजाही के लिए बंद करवा दी गई है।इस सड़क मार्ग के दोनों तरफ पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। हनुमानगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों की आवाजाही सूरतगढ़ शहर के अंदर से व मानकसर चौराहे से हनुमानगढ़ जाने वाले वाहनों को इंदिरा सर्किल से सूरतगढ़ शहर में आवाजाही करवाई है। सिटी थाना अधिकारी ने बताया कि हादसे की सूचना टैंकर मालिक को दे दी गई है। बठिंडा से गैस एजेंसी की विशेष टीम सूरतगढ़ पहुंच रही है जो अन्य टैंकर में गैस डलवाएगी। फिलहाल मौके पर टैंकर से गैस का रिसाव हो रहा है। इस वजह से इस मार्ग को बंद करवाया गया है।